Kanpur Wife Murder: तवा-बेलन से पीटकर पत्नी की हत्या, पहले जिंदा जलाने की कोशिश कर चुका था आरोपी, भाई के पहुंचने पर खुला मामला, आरोपी पति फरार

Kanpur Wife Murder: पति ने पत्नी रोशनी देवी की तवा और बेलन से हत्या कर दी। आरोपी पहले भी जिंदा जलाने की कोशिश कर चुका था, पुलिस की जांच जारी है।

Update: 2025-12-27 14:46 GMT

Kanpur Wife Murder: उत्तर प्रदेश के कानपूर से घरेलू हिंसा की एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुजैनी एफ-ब्लॉक इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की तवा और बेलन से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान रोशनी देवी के रूप में हुई है जबकि आरोपी पति संजय फरार है। चौंकाने वाली बात यह है कि संजय एक महीने पहले भी रोशनी को जिंदा जलाने की कोशिश कर चुका था जिस पर केस दर्ज हुआ था लेकिन बाद में समझौते के बाद दोनों फिर साथ रहने लगे थे। दोबारा साथ रहते हुए एक महीने के भीतर ही यह हत्या हुई है।

भाई के पहुंचने पर खुला मामला

पुलिस के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को रोशनी का भाई राहुल उससे मिलने उसके घर पहुंचा। मुख्य दरवाजे पर ताला लगा मिला और रोशनी का फोन लगातार स्विच ऑफ था जिससे भाई को अनहोनी की आशंका हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पहली मंजिल के कमरे में फर्श पर रोशनी का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में खून से सना तवा और बेलन मिले जिन्हें हत्या में इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।

पहले भी दर्ज था केस, फिर लौटा आरोपी

परिजनों ने बताया कि रोशनी और संजय की शादी 18 दिसंबर 2024 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही विवाद शुरू हो गया। 21 नवंबर को संजय ने रोशनी को जलाने की कोशिश की थी, जिसके बाद रोशनी ने पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके बाद संजय फरार हो गया था और रोशनी अपने भाई के साथ रहने लगी थी। बीते मंगलवार को संजय वापस आया, माफी मांगी और साथ रहने का भरोसा दिलाया। राहुल के लौटते ही संजय ने वारदात को अंजाम दे दिया।

आरोपी का आपराधिक बैकग्राउंड भी जांच में

पुलिस जांच में सामने आया है कि संजय की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी की मौत आत्महत्या बताई जा रही है और उससे एक 12 साल की बेटी भी है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने सुबूत जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

Tags:    

Similar News