Jaunpur Accident: वाराणसी जा रही बस ट्रेलर से टकराई: छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की हुई मौत, 9 गंभीर रुप से घायल

Chhattisgarh Ke 4 Shradhali Ki Maut: जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-09-15 04:55 GMT

Chhattisgarh Ke 4 Shradhali Ki Maut: जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत 

जौनपुर में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। मरने वालों में सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं। जो कि आयोध्या में राम लला का दर्शन कर बाबा काशी विश्वव नाथ के दर्शन करने जा रहे थे। वहीं हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आयोध्या से वाराणसी के लिए निकली थी बस 

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के पखांजुर जिले से श्री साई टूर एंड ट्रेवल्स की बस 7 सितंबर को 50 यात्रियों को लेकर निकली थी। सभी अमर कंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन, आयोध्या से घुमकर वाराणसी जा रहे थे। रविवार रात को बस रात लगभग 11 बजे से आसपास आयोध्या से वाराणसी के लिए निकली थी।

ओवर टेक के चक्कर में हुआ हादसा  

लाइन बाजार थाना क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर बस के आगे ट्रेलर चल रहा था, जिसे बस ड्राइवर ओवर टेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने अपना नियंत्रण खो दिया और बस ट्रेलर में जा घुसी। इस घटना में बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया।

ड्राइवर की केबिन में दबकर हुई मौत

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे सभी को बाहर निकाला। घटना में बस ड्राइवर की केबिन में दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा 3 और अन्य श्रद्धालुओं की भी मौत हो गई थी, वहीं 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

Tags:    

Similar News