Hardoi News: हैरान करने वाला मामला,आयकर विभाग ने मजदूर को भेजा करोड़ों का नोटिस, सदमे में परिवार, जानिए पूरा मामला
Hardoi News: यूपी के हरदोई में मजदूर गोविन्द कुमार को आयकर विभाग की ओर से ₹7.15 करोड़ का नोटिस मिला है। नोटिस के बाद परिवार तनाव में है, मामला 6 साल पुराने बैंक खाते से जुड़ा हो सकता है।
Hardoi income tax notice: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर किसी को हैरानी हो रही है। रोजमर्रा की मेहनत-मजदूरी से परिवार का पेट भरने वाले एक युवक को अचानक आयकर विभाग से 7 करोड़ 15 लाख 92 हजार 786 रुपये का नोटिस भेजा है। इस नोटिस के बाद से पूरे परिवार शॉक लगा है।
मजदूर के घर पहुंची आयकर की टीम
माधौगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रूदामऊ निवासी गोविंद कुमार को नोटिस मिलने के बाद 13 जनवरी को आयकर विभाग की एक टीम उनके घर भी गई थी। टीम ने गोविंद से बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज मांगे। यह नोटिस 8 जनवरी को जारी किया गया था और इसमें 20 जनवरी को सुनवाई की बात लिखी गई है।
गोविंद का कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है और उसे इतनी बड़ी रकम के नोटिस का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है। उनके पिता रामचंद्र कश्यप और मां कमला देवी ने बताया कि बड़ा बेटा पंकज कस्बे के चौराहे पर ठेली लगाता है जबकि छोटा बेटा गोविंद मजदूरी करता है।
परिवार मानसिक तनाव में
नोटिस मिलने के बाद से परिवार के सदस्य गहरे मानसिक तनाव में हैं। परिजनों का कहना है कि कई दिनों से उन्होंने ठीक से भोजन तक नहीं किया है। एक गरीब परिवार के लिए 7 करोड़ रुपये का नोटिस किसी सदमे से कम नहीं है।
गोविंद ने बताया कि करीब 6 साल पहले शादी के बाद वह कानपुर में एक गुटखा कंपनी में चार महीने तक काम करने गया था। वहां उनके भांजे अजय कुमार ने कुछ लोगों से उनका संपर्क कराया। एक महिला ने गरीबी रेखा के नीचे बैंक खाते के जरिए सरकारी लाभ दिलाने का लालच दिया।
महिला के कहने पर दो लोगों ने गोविंद का सीतापुर जनपद के विसवां स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया था। उस समय गोविंद को 2 से 3 हजार रुपये नकद भी दिए गए थे। लेकिन बाद में कोई सरकारी लाभ नहीं मिला और गोविंद गांव लौटकर खेती-बाड़ी और मजदूरी करने लगा।
गोविंद को शक है कि यह मामला उसी बैंक खाते से जुड़ा हो सकता है। उनका कहना है कि खाता खुलवाने वाले लोग पासबुक और बैंक से जुड़े सभी कागजात अपने साथ ले गए थे। उसके बाद से उन्हें उस खाते के बारे में कुछ भी पता नहीं चला।
आयकर अधिकारी ने क्या कहा?
जब इस मामले में आयकर निरीक्षक शुभम शर्मा से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि हरदोई ऑफिस से कोई भी टीम नोटिस देने माधौगंज थाना क्षेत्र के रूदामऊ नहीं गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध की जानकारी आने पर जांच की जाएगी।
बैंक खाते के जरिए धोखाधड़ी का शक
यह मामला एक बार फिर उस गंभीर समस्या को उजागर करता है जहां गरीब और अनपढ़ लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर धोखाधड़ी की जाती है। कुछ रुपयों के लालच में लोग अपने दस्तावेज दे देते हैं और बाद में उन्हीं खातों का इस्तेमाल बड़े वित्तीय घोटालों में किया जाता है।
फिलहाल गोविंद को 20 जनवरी को सुनवाई के लिए पेश होना है। अब देखना होगा कि आयकर विभाग की जांच में क्या सामने आता है।