Greater Noida Student Suicide: स्कूल ने प्री-बोर्ड परीक्षा में AI से चीटिंग का लगाया आरोप, गुस्से में 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, जांच शुरू
Greater Noida news: प्री-बोर्ड परीक्षा में मोबाइल AI आरोप के बाद 10वीं की छात्रा की आत्महत्या, परिवार ने स्कूल पर लगाए आरोप, पुलिस जांच जारी।
Greater Noida Student Suicide: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 10वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसने स्कूलों में परीक्षा डिसिप्लिन, पूछताछ के तरीके और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना 23 दिसंबर की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा पर प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल रखने और कथित तौर पर AI tools के इस्तेमाल का आरोप लगा था जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उससे पूछताछ की थी। इसके कुछ समय बाद छात्रा की मौत हो गई। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
परीक्षा के दौरान मोबाइल मिलने का दावा
सूत्रों के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षा के समय छात्रा के पास से एक मोबाइल फोन बरामद होने का दावा किया गया जिसे स्कूल ने जब्त कर लिया। स्कूल प्रशासन का कहना है कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाना नियमों के खिलाफ है और इसी नियम उल्लंघन पर छात्रा से सवाल किए गए थे। स्कूल का दावा है कि पूछताछ संक्षिप्त थी और इसके बाद छात्रा को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
परिवार का आरोप ने लगाया आरोप
छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रिंसिपल और शिक्षकों ने उनकी बेटी को अन्य छात्रों और स्टाफ के सामने अपमानित किया जिससे वह गहरे तनाव में चली गई। परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य पूछताछ नहीं थी बल्कि मानसिक दबाव था जिसने बच्ची को टूटने पर मजबूर कर दिया। शिकायत में स्कूल स्टाफ पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया गया है।
स्कूल का पक्ष और CCTV फुटेज
स्कूल प्रशासन ने आरोपों से इनकार किया है। प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने केवल CBSE के परीक्षा नियमों का पालन किया और किसी भी तरह की बदसलूकी नहीं की गई। स्कूल ने जांच में सहयोग करते हुए उस दिन की CCTV footage पुलिस को सौंप दी है। पुलिस इन फुटेज और दूसरे साक्ष्यों के आधार पर बयान दर्ज कर रही है।
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, CCTV फुटेज, स्कूल स्टाफ और छात्रों के बयान समेत सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है। जांच के बाद ही जिम्मेदारी तय की जाएगी। यह मामला स्कूलों में अनुशासन लागू करने के तरीकों और छात्रों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव को लेकर व्यापक बहस को जन्म दे रहा है।
अगर आप मानसिक दबाव में है तो यहाँ से सहायता लें
आसरा: 91-9820466726 (24 hours)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध)
मानसिक स्वास्थ्य के लिए वांद्रेवाला फाउंडेशन: 9999666555 (24 घंटे)
आईकॉल:: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ से जुड़ें: 9922004305 | 9922001122 (दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)