Golden Google Baba : माघ मेले में गोल्डन गूगल बाबा की धूम : 5 करोड़ का सोना और चांदी की चप्पलें छोड़ नंगे पांव चलने का अनोखा संकल्प, पढ़े पूरी खबर

Golden Google Baba : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर सजे माघ मेले में इस बार भक्ति के साथ-साथ एक ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है, सतुआ बाबा की महंगी गाड़ियों की चर्चा के बाद, अब गोल्डन गूगल बाबा श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

Update: 2026-01-16 07:19 GMT

Golden Google Baba : माघ मेले में गोल्डन गूगल बाबा की धूम : 5 करोड़ का सोना और चांदी की चप्पलें छोड़ नंगे पांव चलने का अनोखा संकल्प, पढ़े पूरी खबर

Golden Google Baba : प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर सजे माघ मेले में इस बार भक्ति के साथ-साथ एक ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है, सतुआ बाबा की महंगी गाड़ियों की चर्चा के बाद, अब गोल्डन गूगल बाबा श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है कानपुर के रहने वाले मनोज आनंद महाराज, जिन्हें दुनिया अब गूगल गोल्डन बाबा के नाम से जान रही है, अपने शरीर पर करोड़ों के जेवरात लादे हुए मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं, उनके इस अनोखे रूप को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है

गूगल गोल्डन बाबा की खासियत

गूगल गोल्डन बाबा की सबसे बड़ी खासियत उनका पहनावा है, वो सिर से लेकर पैर तक सोने और चांदी के भारी-भरकम आभूषणों से सजे हुए रहते हैं, अनुमान लगाया गया है की, बाबा के शरीर पर मौजूद इन गहनों की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है बाबा के गले में सोने-चांदी से बने हुए शंख और रुद्राक्ष की मालाएं हैं, जबकि हाथों में भारी कंगन और उंगलियों में देवी-देवताओं की नक्काशी वाली बड़ी-बड़ी सोने की अंगूठियां चमकती रहती हैं, उनका कहना है की वे क्षत्रिय समाज से आते हैं और सोना उनके लिए शौर्य और समृद्धि का प्रतीक है, जिसे पहनकर रखना उनकी परंपरा का एक हिस्सा है

बाबा की जीवनशैली

बाबा की जीवनशैली भी किसी राजसी ठाठ-बाट से कम नहीं है, वो भोजन करने के लिए चांदी की थाली और बर्तनों का उपयोग करते हैं और पानी पीने के लिए भी चांदी का ग्लास उपयोग करते हैं, सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात उनकी चप्पलें है, बाबा के पास चांदी की बनी हुई खास चप्पलें भी हैं, जिसकी कीमत करीब 4.5 लाख रुपये बताई जा रही हैम, हालांकि, अब बाबा ने इन कीमती चप्पलों का त्याग कर दिया है और वे कड़ाके की ठंड में भी नंगे पांव घूम रहे हैं, इसके पीछे उनका एक बड़ा धार्मिक और राजनितिक संकल्प है, बाबा ने प्रण किया है की जब तक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक वे पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगे

सिर पर सजे चांदी का मुकुट

उनके सिर पर सजे चांदी के मुकुट में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी है, जो उनके संकल्प को बता रही है, करौली वाले बाबा के भक्त मनोज आनंद महाराज पिछले 20 सालों से इसी तरह सोना पहन रहे हैं, उनके हाथों में हमेशा लड्डू गोपाल की एक सोने की मूर्ति रहती है, जिसे वे अपनी सुरक्षा का कवच मानते हैं, जब उनसे सुरक्षा के बारे में पूछा जाता है, तो वे निडर होकर कहते हैं की उन्हें किसी चोर या लुटेरे का डर नहीं है क्योंकि स्वयं भगवान उनकी रक्षा कर रहे हैं

प्रयागराज के इस मेले में जहां साधु-संत सादगी और वैराग्य के लिए जाने जाते हैं, वहीं गूगल गोल्डन बाबा का यह सोने का अवतार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है और सेल्फी ले रहे है, वे अपने शिविर में रोज पूजा-पाठ और दान-पुन भी कर रहे हैं, संगम तट पर आने सभी भक्त एक बार बाबा के साथ फोटो जरुर खीचा रहे है 

Tags:    

Similar News