Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद के आदित्य मॉल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Ghaziabad Fire News: इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया। मॉल में मल्टीप्लेक्स के पास वाली सॉफ्ट में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद मॉल के बड़े हिस्से में धुआं फैल गया। अंदर से सुरक्षाकर्मियों ने सभी को बाहर निकाला और फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाई।

Update: 2023-11-13 18:18 GMT

Ghaziabad Fire News:  इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया। मॉल में मल्टीप्लेक्स के पास वाली सॉफ्ट में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद मॉल के बड़े हिस्से में धुआं फैल गया। अंदर से सुरक्षाकर्मियों ने सभी को बाहर निकाला और फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाई।

मौके पर दमकल की दो गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मॉल में काफी भीड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस तरफ आग लगी वह मल्टीप्लेक्स की तरफ का इलाका था।

आग लगने का कारण मॉल की सॉफ्ट में शॉट सर्किट बताया जा रहा है। मॉल प्रबंधन का कहना है आग को बुझा दिया गया है। फायर अधिकारियों का कहना है कि आग को तो बुझा दिया गया है, लेकिन अभी भी मॉल के एक बड़े हिस्से में धुंआ भरा हुआ है। अंदर से सभी को बाहर निकाला गया है और अंदर एंट्री बंद कर दी गई है।

Tags:    

Similar News