Former DGP Vijay Kumar joins BJP: यूपी के पूर्व डीजीपी विजय कुमार भाजपा में हुए शामि‍ल, इस बैच के हैं आईपीएस अफसर

Former DGP Vijay Kumar joins BJP: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार (Former DGP Vijay Kumar) भारतीय जनता पार्टी (BJP ) में शामिल हो गए हैं. विजय कुमार हालही में हाल ही में रिटायर हुए हैं. इसके साथ इनकी पत्नी अनुपमा कुमारी ने भी भाजपा की सदस्यता ली है.

Update: 2024-04-08 06:29 GMT

Former DGP Vijay Kumar joins BJP: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार (Former DGP Vijay Kumar) भारतीय जनता पार्टी (BJP ) में शामिल हो गए हैं. विजय कुमार हालही में हाल ही में रिटायर हुए हैं. इसके साथ इनकी पत्नी अनुपमा कुमारी ने भी भाजपा की सदस्यता ली है.

डीजीपी समेत कई नेता भाजपा में शामिल 

पूर्व डीजीपी विजय कुमार उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के नेता धर्मवीर चौधरी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली साथ ही है. निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा है. 

1988 बैच के आइपीएस हैं विजय कुमार

बता दें पूर्व डीजीपी विजय कुमार कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए हैं. वर्ष 1988 बैच के रहे आइपीएस विजय कुमार को दूसरे प्रयास में ही आइपीएस का पद मिला गया. विजय कुमार यूपी के जालौन जिले के सतोह गांव के रहने वाले हैं. बचपन से ही वो पढाई में काफी तेज रहे हैं. विजय कुमार ने सिविल इंजीनियरिंग में BTech की पढ़ाई की है. उसके बाद दूसरे प्रयास में ही 1988 में उन्हें आइपीएस का पद मिला और 1988 में बतौर SP शाहजहांपुर में उनकी पहली पोस्टिंग हुई. उसके बाद वो बांदा, महाराजगंज और मुजफ्फरनगर के एसपी रहे. फिर उन्हें डीआईजी इलाहाबाद रेंज, जीआरपी मेरठ, डीआईजी आजमगढ़, आगरा और गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी संभाली. 2023 में उन्हें कार्यवाहक DGP बनाया गया. 31 जनवरी को 2024 को विजय कुमार रिटायर हो गए. 


Tags:    

Similar News