CM Yogi Adityanath Deepfake Video: अमित शाह के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीपफेक वीडियो वायरल, यूपी STF ने आरोपी को गिरफ्तार किया
CM Yogi Adityanath Deepfake Video:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
CM Yogi Adityanath Deepfake Video: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में यूपी एसटीएफ की ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मुख्यमंत्री योगी का डीपफेक वीडियो वायरल
दरअसल, 1 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर सुबह 9.34 बजे श्याम गुप्ता द्वारा के पोस्ट किया गया था. वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री योगी पुलवामा के बलिदान वीर जवानों की पत्नियों का मंगलसूत्र कहां गया, नहीं चाहिए भाजपा, भाजपा हटाओ, देश बचाओ, जैसे वाक्यों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर थाना साइबर क्राइम गौतमबुद्ध नगर में केस दर्ज किया गया था.
आरोपी गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लेते हुए में यूपी एसटीएफ की टीम जांच में जुट गयी. और आरोपी किशोर गुप्ता को बरोला थाना 49 से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा में धारा 468, 505(2)IPC, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.