Bahraich Crime News: भाई की हत्या कर भाभी को बनाया पत्नी, फिर 3 बेटियों समेत उतारा मौत के घाट, चारों को जिंदा नदी में फेंका

Bahraich Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने 7 साल पहले अपने भाई की हत्या करवा दी और फिर जमीन के लिए डरा धमकाकर उसके पत्नी से शादी की. इतना ही नहीं अब अपनी पत्नी और अपनी तीन बेटियों को जिन्दा नदी में फेंक दिया.

Update: 2025-08-21 10:38 GMT

Bahraich Crime News

Bahraich Crime News: बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने 7 साल पहले अपने भाई की हत्या करवा दी और फिर जमीन के लिए डरा धमकाकर उसके पत्नी से शादी की. इतना ही नहीं अब अपनी पत्नी और अपनी तीन बेटियों को जिन्दा नदी में फेंक दिया. 

क्या है मामला 

मामला बहराइच जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के रामईपुरवा दाखिला पकड़िया दीवान का है. चौधरी गांव की रहने वाली रमपता पत्नी राम कैलाश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी सुमन और 3 नातिन लापता है. मोतीपुर थाने के रहने वाले उसके दामाद ने अनिरुद्ध कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलाकर उसके बेटी और नातिन को गायब कर दिया है. 

रमपता की शिकायत पर पुलिस ने अनिरुद्ध कुमार को गिरफ्तार किया. उससे सख्ती पूछताछ की गयी. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गयी. लेकिन बार बार पूछने उसने अपना गुनाह कबुल किया. उसने कुछ ऐसा बताया जिसे सुन पुलिस के भी होश उड़ गए. उसने बताया उसने ही अपनी पत्नी और तीनों बेटियों को लखीमपुर में शारदा नदी में धक्का दे हत्या कर दी. 

पहले भाई की ली थी जान

उसने 14 अगस्त को अपने दोस्तों के मदद से पत्नी और बेटियों को मायके से बुलाया. उसके बाद उसे धोखे से लखीमपुर के खमरिया ले गया. वहां चारों को उफनती शारदा नदी में फेंक दिया. इतना ही नहीं आरोप है 2018 में उसने जमींन के लिए अपने भाई की हत्या करवा दी. जिसकी गवाह उसकी भाभी थी. जिससे बचने के लिए उसने जबरन अपनी भाभी से शादी कर ली. वहीँ, अब उनकी भी जान ले ली.

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गयी है. उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. वहीँ पुलिस ने आगे की जांच करते हुए  महिला और उसकी तीनों बच्चियों के शवों की खोजबीन शुरू कर दी है. पत्नी और बेटियों के कपड़े और एक बेटी की छोटी जूती बरामद की गयी है. फ़िलहाल आगे की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News