बेकाबू कोरोना: पहली बार एक दिन में 1341 की मौत….पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,34,692 नए मामले
नईदिल्ली 17 अप्रैल 2021. देश में 17 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद से चिंता बढ गई है. झारखंड-यूपी-बिहार के साथ-साथ बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस निकल रहे हैं. महाराष्ट्र में नये मामले रोज रिकार्ड तोड़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 234,692 नए कोरोना केस आए और 1341 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,23,354 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को 217,353 नए केस आए थे. वहीं 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी.
देश में आज कोरोना की स्थिति-
- कुल कोरोना केस- एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 220
- कुल एक्टिव केस- 16 लाख 79 हजार 740
- कुल मौत- 1 लाख 75 हजार 649
- कुल टीकाकरण- 11 करोड़ 99 लाख 37 हजार 641 डोज दी गई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर वीकेंड पर लगाए गए कर्फ्यू के कारण जनजीवन ठहर गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की. भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,79,740 हो गई है. अब तक 1,26,71,220 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात किया हूं. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभारी हूं. यूपी के डीजीपी समेत तीन आईपीएस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. डीजीपी अवस्थी होम आइसोलेशन में हैं. इधर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के केस की चेन तोड़ने के लिए आज रात आठ बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो जाएगा. यह कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा.