शराब के आदी पिता की बदसलूकी और रोज़ाना की मारपीट से तंग दो बेटियों ने टंगिया से पिता को गोद डाला.. दोनों बहनें पुलिस हिरासत में

Update: 2021-06-30 05:54 GMT

राजनांदगाँव,30 जून 2021। ज़िले के भगवानटोला में नाबालिग बहनों ने शराबी पिता की टंगिया से हत्या कर दी। दोनों बेटियों का आक्रोश इतना था कि वे लगातार पिता पर वार करती रहीं। मृतक पिता का चेहरा और सर बुरी तरह कुचल गया था।पुलिस ने दोनों बहनों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलरगोंदी गाँव निवासी सहदेव आदतन शराबी था और शराब पीकर मारपीट और बदसलूकी करता था। कल रात शराब के लिए पैसा ना देने पर सहदेव ने पत्नी को मारने टंगिया उठाया, जिसे उसकी दोनों बेटियों ने रोका, लगातार बवाल से तंग छोटी बेटी ने पिता को जकड़ लिया जबकि बड़ी बेटी टंगिया से लगातार वार करती चली गई, जिससे सहदेव की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार सहदेव समूचे परिवार को लगातार हलाकान कर रहा था। वो बेटियों के कहीं बाहर जाने पर सार्वजनिक रूप बदसलूकी करता था। पिता की हरकतों से बेटियाँ क्षुब्ध थी, माँ के साथ मारपीट के दोहराव की घटना ने बेटियों को ग़ुस्से के चरम पर पहुँचा दिया।

Tags:    

Similar News