Jammu Kashmir News: पुंछ-जम्मू हाईवे पर ग्रेनेड अटैक से लगी थी सेना के ट्रक में आग, 5 जवान शहीद

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में गुरुवार दोपहर को हाईवे से गुजर रहे सेना के ट्रक में अचानक लगी आग का कारण पता चल गया है. भारतीय सेना के मुताबिक, ट्रक पर अज्ञात आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था.

Update: 2023-04-20 20:40 GMT

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में गुरुवार दोपहर को हाईवे से गुजर रहे सेना के ट्रक में अचानक लगी आग का कारण पता चल गया है. भारतीय सेना के मुताबिक, ट्रक पर अज्ञात आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. इस घटना में कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक अन्य जवान गंभीर घायल है. सेना ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए शहीद जवानों के परिवारों को सांत्वना दी है. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मई में जी-20 ग्रुप की एक बैठक प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पाकिस्तान इस बैठक का विरोध कर रहा है. इस बैठक को प्रभावित करने के लिए आतंकी हमलों में बढ़ोतरी होने के खुफिया संकेत पहले ही मिल चुके थे. यह हमला इसी का नतीजा माना जा रहा है. 

इसके पहले, पीआरओ डिफेंस, जम्मू की तरफ से बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज सेना के एक ट्रक में आग लगने से भारतीय सेना के पांच जवानों की जान चली गई. शुरु में सेना की गाड़ी में आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई थी. हालांकि, बाद में सेना ने इसे आतंकी हमला बताया है. वहीं सेना के वाहन में आग लगने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.

Tags:    

Similar News