Navratri Style नवरात्रि में ये सेलेब्स लुक बनाएगा सबसे अलग, जानिए कैसे और किसे करें कैरी
Navratri Style अभी नवरात्रि-डांडिया नाइट चल रही है, इन दिनों भक्ति के साथ फैशन भी बहुत रहता है खास कर महिलाओं में लुक को लेकर कंपटीशन चलता है। आप भी ये स्टाईल कैरी कर दिखेगी सेलीब्रेटी की तरह जानिए कैसे
Navratri Style : नवरात्रि की धूम चारों तरफ है। नवरात्रि एक ऐसा त्योहार है, जो मां दुर्गा की पूजा-आराधना करने के साथ ही आपको गरबा और डांडिया नाइट, खूबसूरत पंडालों में सज-संवर कर घूमने-फिरने का भी भरपूर मौका देता है। महिलाएं इस त्योहार में ड्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। अष्टमी, नवमी और दशहरा में आप सलवार सूट, अनारकली, सरारा, लहंगा चोली पहने के साथ ही साड़ी पहनना चाहती हैं तो सेलिब्रिटी स्टाइल में खुद को कैरी कर सकती हैं। आपको बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस के खूबसूरत साड़ी लुक की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, आप इस तरह से भी खुद को रेडी करके नवरात्रि और दशहरा को सेलिब्रेट कर सकती हैं।
नवरात्रि में दिखना चाहती है बॉलीवुड दिवा की तरह तो करे ये स्टाइल कैरी
- किसी भी फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए ब्राइट कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस बेस्ट होते हैं. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की ये सितारे वाली शिमरी पर्पल कलर की साड़ी नवरात्रि में आपके लुक को एन्हांस करेगी. ये साड़ी देखने में भी बेहद लाइट लग रही है. इस पर आपको हेवी मेकअप करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये साड़ी ही आपके ओवरऑल लुक को खूबसूरत बनाने के लिए काफी
- आपको वाइट कलर की साड़ी पसंद है तो आप कियारा के इस साड़ी लुक को भी नवरात्रि सेलिब्रेशन में पहन सकती हैं. शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में जरी या बीड वर्क साड़ी किसी भी फेस्टिवल, पार्टी, फंक्शन, शादी-ब्याह में महिलाओं और लड़कियों का ऑल टाइम फेवरेट होता है. आप स्लीवलेस ब्लाउज की तरह अपनी पसंद का कोई ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं. इसमें बहुत हेवी मेकअप करने की जरूरत नहीं. ईयररिंग आप बड़े पहनकर अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।
- मरून या लाल कलर की आप ड्रेप साड़ी यानी रेडी टू वियर साड़ी भी मार्केट से खरीद सकती हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इस खूबसूरत अटायर पर नजर डालें. आजकल दुपट्टा, ब्लाउज के साथ प्री-ड्रेप्ड साड़ी जो देखने में टाइट लॉन्ग स्कर्ट जैसा लगता है काफी ट्रेंड में है. आप इसे डांडिया, गरबा नाइट में पहनकर भी धूम मचा सकती हैं।
- आपको बहुत अधिक वर्क किया हेवी साड़ी पहनना पसंद नहीं तो आप कियारा आडवानी के इस खूबसूरत गुलाबी कलर की साड़ी पर नजर डालें. बेहद ही सिंपल होने के बावजूद भी यह खूबसूरत और एलिगेंट है. इस प्लेन साड़ी पर वाइट रंग से फूल का थ्रेड या पैच वर्क किया है. साथ ही स्लीवलेस ब्लाउज, कान में बड़े झुमके दशहरा या डांडिया नाइट में पहनकर घूमने के लिए परफेक्ट लुक साबित होगा।
- माधुरी दीक्षित की पिंक कलर की हेवी जरी और बीड वर्क की ऐसी साड़ी आप कैरी कर सकती हैं. इस तरह की साड़ी आपको साड़ी की दुकान में कई तरह की डिजाइन, फैब्रिक और रंगों में रीजनेबल प्राइस में मिल जाएगी. चूकि, साड़ी पर हेवी वर्क है तो आप अपना मेकअप लुक भी लाइट ही रखें तो अधिक गॉर्जियस दिखेंगीं।
- माधुरी दीक्षित की पिंक कलर की हेवी जरी और बीड वर्क की ऐसी साड़ी आप कैरी कर सकती हैं. इस तरह की साड़ी आपको साड़ी की दुकान में कई तरह की डिजाइन, फैब्रिक और रंगों में रीजनेबल प्राइस में मिल जाएगी. चूकि, साड़ी पर हेवी वर्क है तो आप अपना मेकअप लुक भी लाइट ही रखें तो अधिक गॉर्जियस दिखेंगीं.
- यदि आपका फेवरेट कलर लाल है तो आप नवरात्रि में अष्टमी, नवमी, दशहरा में शाम के समय एक्ट्रेस विद्या बालन का ये लुक कैरी कर सकती हैं. विद्या ने यहां बेहद ही खूबसूरत लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी है. साड़ियों में अधिकतर महिलाओं की पहली पसंद होती है बनारसी साड़ी. आप सिल्क की साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. गोल्डन या सिल्वर जूलरी के साथ जूड़े में गजरा लगा सकती हैं