Aaj Ka Mausam, 24 June 2023: भीषण गर्मी से राहत, आज भारी बारिश की संभावना, जानें आज का मौसम

Aaj Ka Mausam, 24 June 2023: दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. मगर राहत की बात ये है कि आज दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश की सभावना है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिल सकती है.

Update: 2023-06-24 05:11 GMT

Aaj Ka Mausam, 24 June 2023: दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. मगर राहत की बात ये है कि आज दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश की सभावना है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिल सकती है. बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार का मौसम काफी उमस भरा रहा था. तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस था.

वहीं, अगर आज की बात करें तो आज दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना है. हल्की बारिश के भी आसार हैं. अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कुछ इलाकों में अगले दो घंटों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान दिल्ली के नरेला, अलीपुर, एनसीआर के लोनी देहात, उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, बिजनौर, बागपत, मोदीनगर, अमरोहा, मोरादाबाद, पिलखुआ, हापुड, सियाना, शिकारपुर के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में बारिश होगी.

इन राज्यों में भी बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 48-72 घंटों में इन राज्यों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि 24-26 जून तक ओडिशा में बारिश का अनुमान है. इसके अलावा असम, मेघालय मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड, पश्चिम बंगाल में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

वहीं, अगर नॉर्थवेस्ट इंडिया की बात करें तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में अगले दो से तीन दिनों के दौरान बारिश की संभावना है. उधर, मध्य भारत में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान जताया गया है. दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है. वेस्ट इंडिया में महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश का अनुमान है.

Full View

Tags:    

Similar News