Aaj Ka Mausam, 15 April 2023: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी, हीट वेव का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam, 15 April 2023: देशभर में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में तो तापमान 40 पार कर गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया.

Update: 2023-04-15 04:50 GMT

Aaj Ka Mausam, 15 April 2023: देशभर में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में तो तापमान 40 पार कर गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं अनुमान है कि आज (शनिवार) भी आसमान से आग बरसेगी और लू के थपेड़े भी झेलने पड़ेंगे. इस दौरान तामपान 41 डिग्री तक पहुंचने का संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल तक इसी तरह प्रचंड गर्मी पड़ती रहेगी. इसके बाद 19 और 20 अप्रैल को तेज हवा और हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. हालांकि इसकी वजह से मौसम में बदलाव या गर्मी से बहुत राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

देश के कई हिस्सों में तापमान अभी से 40 डिग्री के पार जा चुका है. IMD ने पहले ही दिल्ली में भी तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हीटवेव की शुरुआत हो चुकी है, जो अगले दो दिनों तक चलने की संभावना है. वहीं बिहार में 15 से 17 के बीच हीटवेव की शुरुआत होगी.

मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों और उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है. पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, माहे, जम्मू संभाग, पंजाब और उत्तर भारत में तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहेगा.

आईएमडी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल और माहे, जम्मू संभाग, पंजाब और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. 

जबकि 16 अप्रैल को पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले कुछ दिनों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Tags:    

Similar News