आज हो सकता है विधानसभा सत्र का अंतिम कार्यदिवस.. 34 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव.. 6 संशोधन विधेयक.. और शासकीय संकल्प कार्यसूची में शामिल

Update: 2020-12-27 12:22 GMT

रायपुर,28 दिसंबर 2020। विधानसभा के सत्र का अंतिम कार्यदिवस आज हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो सत्र दो कार्यदिवस पहले ही समाप्त हो जाएगा। कार्यसूची के अनुसार आज 34 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 6 संशोधन विधेयक और नगरनार से जुड़ा अहम शासकीय संकल्प कार्यदिवस में शामिल है।
रिकॉर्ड 34 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में सभी पर चर्चा हो पाएगी यह सहज रुप से मुश्किल लगता है। फिर भी संकेत है कि किन्ही चार पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त जिस महत्वपूर्ण शासकीय प्रस्ताव को आज विधानसभा मंज़ूरी देगी वह नगरनार को लेकर है जिसमें निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त करने का प्रस्ताव है।
इस अंतिम कार्यदिवस में विपक्ष की संख्या कम रहेगी। वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हालाँकि दूसरी रिपोर्ट उन्हें निगेटिव बता रही है लेकिन वे सतर्कता बरतते हुए क्वारनटाईन हैं।वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बड़े भाई का निधन हो गया है और कल वे उनकी अंत्येष्टि कार्यक्रम में रहेंगे।

Tags:    

Similar News