शहीद साथी का बदला लेने फिर बीहड़ों में उतरे जवान…..जहां कल हुई थी मुठभेड़, उसी जगह दोनों ओर से गोलीबारी… फोर्स का ज्वाइंट आपरेशन

Update: 2020-02-19 07:35 GMT

सुकमा 19 फरवरी 2020। अपने साथी की मौत का बदला लेने मुठभेड़ के 24 घंटे बाद ही जवान फिर से बीहड़ों उतर गये। जहां हुई मुठभेड़ में 1 जवान कल शहीद हो गया था, उसी जगह पर आज सुबह से गोलीबारी नक्सलियों और जवानों के बीच हो रही है।

ये फोर्स का ज्वाइंट आपरेशन है। इसमें कोबरा, डीआरजी, एसटीएफ के जवान मौजूद हैं। बीते दिन भी इसी इलाके में कोबरा के जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी जिसमे कोबरा का एक जवान शहीद 1 हुआ था। मामला जिले के किस्टाराम थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि कल ही एक ही एक जवान किस्टाराम इलाके में शहीद हो गया था, जिन्हें आज सुबह श्रद्धांजली के बाद गृहग्राम के लिए रवाना किया गया, वहीं एक जवान जख्मी बताया जा रहा है। ये मुठभेड़ भी किस्टाराम इलाके में हुई है।

Tags:    

Similar News