“मौज में रहो”...स्वामी अनुभवानन्द का पाँच दिवसीय प्रवचन शिविर रायपुर में

पूज्य स्वामी अनुभवानन्द 1 दिसम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक पाँच दिवसीय प्रवचन श्रृंखला के लिए पधार रहे हैं...

Update: 2025-11-23 09:51 GMT

रायपुर। रायपुर में आध्यात्मिक चिंतन व सहज जीवन-दर्शन को सरल भाषा में समझाने वाले पूज्य स्वामी अनुभवानन्द 1 दिसम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक पाँच दिवसीय प्रवचन श्रृंखला के लिए पधार रहे हैं।

स्वामी की शैली तर्क, सरल हास्य और सीधी बात से भरपूर होती है। उनका संदेश यही रहता है कि जीवन से जूझने की जगह, जीवन में जागरूकता और मौज के साथ जीना ही सच्चे अध्यात्म की पहचान है। उनकी वाणी युवा, गृहस्थ, विद्यार्थी-सभी के मन को हल्का और स्पष्ट करती है।

सत्संग प्रतिदिन दो समय पर होंगे

दिनांक- 2 दिसंबर-5 दिसंबर

सुबह 8 से 9

विषय: मुण्डकोपनिषद्

दिनांक -1 दिसंबर- 5 दिसंबर

सायं 7 से 8

विषय: गीता को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कैसे जियें

सत्संग स्थल: वृन्दावन हॉल, सिविल लाइन्स, रायपुर

सभी साधकों से निवेदन, समय पर पहुँचकर इस पाँच दिवसीय अमूल्य satsang श्रृंखला का लाभ अवश्य लें।

Tags:    

Similar News