Rajya Stariya Awas Mela 2025: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के ‘राज्यस्तरीय आवास मेला 2025’ की तैयारी जोरों पर...

Rajya Stariya Awas Mela 2025: हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी–कर्मचारी पूरे प्रदेश में उत्साहपूर्वक कर रहे हैं तैयारी

Update: 2025-11-19 13:54 GMT

Rajya Stariya Awas Mela 2025: रायपुर। प्रदेश के नागरिकों को आवासीय योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा राज्य स्तरीय ‘आवास मेला 2025’ का आयोजन 23, 24 एवं 25 नवंबर 2025 को रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में किया जा रहा है।

मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और मंडल के अधिकारी–कर्मचारी पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं तकनीकी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं।

अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर नागरिक को स्वयं का आवास उपलब्ध कराना मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ‘आवास मेला 2025’ इसी दिशा में एक सार्थक पहल है, जहां मंडल की विभिन्न योजनाएँ और संपत्तियाँ एक ही मंच पर आम जनता के सामने प्रस्तुत की जाएंगी।”

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन एवं आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी के नेतृत्व में मंडल द्वारा पूरे प्रदेश में लगभग ₹2000 करोड़ की नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। उनके नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड योजनाओं का क्रियान्वयन और भी प्रभावी एवं तेज गति से हो रहा है।

आवास मेला 2025 के सफल आयोजन हेतु तैयारियां जोरो पर है, पूरे प्रदेश में पोस्टर, फ्लेक्स, रेडियो विज्ञापन, सोशल मीडिया कैंपेन चलाए जा रहे हैं। सूचना केंद्र टोल फ्री नंबर 18001216313 पर मेला संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही मेला परिसर में पार्किंग, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और मार्गदर्शन डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं, आवंटी पोर्टल के शुभारंभ की तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी है, मेले में ऑनलाइन आवेदन व बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी, प्रत्येक स्टॉल पर मंडल अंतर्गत संपत्तियों की जानकारी हेतु स्टाफ उपलब्ध होंगे। रायपुर, नवा रायपुर और आसपास की प्रमुख परियोजनाओं के लिए विशेष आवास रथ सेवा की तैयारी। तकनीकी विशेषज्ञों और इंजीनियरों के द्वारा आपका घर कैसे बनता है थीम पर गाइडेंस, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का विशेष स्टॉल, जहाँ निर्माण गुणवत्ता, मटेरियल स्टैंडर्ड एवं सुरक्षा मानकों पर जानकारी मिलेगी। भवन निर्माण, प्लानिंग और लोन प्रक्रिया पर विशेषज्ञ सलाह उपलब्ध रहेगी। आवास बुकिंग हेतु मात्र 1% राशि जमा करने की सुविधा। घर खरीदने वालों के लिए विभिन्न बैंकों की ऑन–स्पॉट लोन अप्रूवल सुविधा। पंजीयन कराने वाले हितग्राहियों के लिए आकर्षक विशेष उपहार।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आवास मेला 2025 में सम्मिलित होकर अपने सपनों के घर को वास्तविकता में बदलने का यह सुनहरा अवसर प्राप्त करें।

Tags:    

Similar News