बजट में शिक्षको का वादा पूरा हो ….. जनघोषणा पत्र में किया वादा, याद रखे सरकार…संजय शर्मा बोले – मुख्यमंत्री ने कहा था, आगे वर्ष की बजट में शिक्षको की मांग होगी पूरी…..सम्पूर्ण संविलियन व क्रमोन्नति है प्रमुख मांग

Update: 2020-03-01 13:43 GMT

एल बी संवर्ग के शिक्षको की क्रमोन्नति की हो घोषणा….संविलियन से वंचित शिक्षक पं/ननि संवर्ग का बजट में हो सम्पूर्ण संविलियन का प्रावधान

रायपुर 1 मार्च 2020। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, ने कहा है कि *क्रमोन्नति की मांग सर्वोपरि है, एल बी संवर्ग के शिक्षक जो एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके है, क्रमोन्नति के पात्र है।*

जनघोषणा पत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षको के संविलियन की बात उल्लेखित है, अतः इस बजट में प्रावधान हो। साथ ही…..

सम्पूर्ण संविलियन
क्रमोन्नति/समयमान
सभी पदों पर पदोन्नति
पुरानी पेंशन बहाली
वेतन विसंगति

अनुकम्पा नियुक्ति

शिक्षको की प्रमुख मांग है। छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर प्रदेश के सभी शिक्षकों की निगाहें टिकी है, और शिक्षक संवर्ग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विपक्ष में रहते समर्थन, जनघोषणा पत्र के वादे तथा गत वर्ष की चर्चा जिसमे उन्होंने कहा था कि आने वाला बजट आपके लिए होगा,,पर विस्वास है कि शिक्षक संवर्ग के लिए इस बजट में प्रावधान होगा।

सरकार से आस लगाए शिक्षक संवर्ग को सम्पूर्ण संविलियन व क्रमोन्नति के विषय मे निर्णय की उम्मीद है, यह इसीलिए की इन्ही विषय की चर्चा कर सत्ता की वापसी हुई है,,सरकार व शासन को स्मरण दिलाते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अपनी मांग से अवगत करा दिया है।

 

Tags:    

Similar News