SP की विदाई में छलका एक कलेक्टर का दर्द…..IAS-IPS की सर्विस को लेकर दिया ऐसा बयान कि…..सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल … हाल ही में हुआ था IPS का SP पद से तबादला

Update: 2020-02-17 10:01 GMT

गुना 17 फरवरी 2020। IAS-IPS का दर्द रविवार को उस वक्त छलक पड़ा…जब वो एक विदाई समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। दरअसल गुना के एसपी राहुल लोढ़ा की तबादला पीएचक्यू में हो गया था। इस दौरान उनकी विदाई आंचलिक पत्रकार संघ की तरफ से रखी गयी थी। इस समारोह में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार भी आमंत्रित थे। इस दौरान अपने संबोधन के दौरान कलेक्टर भास्कर ने जोे बातें कही…वो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि

“” मुर्दा मरकर श्माशान जाता है और अधिकारी ट्रांसफर होकर बल्लभ भवन (मध्यप्रदेश का मंत्रालय) चले जाते हैं…और एसपी राहुल लोढ़ा की तरफ इशारा करते हुए कहा “ये पीएचक्यू “

हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये बातें कही, लेकिन उनकी बातों को गंभीर मतलब भी निकाला जा रहा है। सोशल मीडिया में लगातार ये बयान वायरल हो रहे हैं और आमलोगों से लेकर अधिकारियों तक की प्रतिक्रिया आ रही है। अधिकांश लोग इस बयान को IAS-IPS की सच्चाई बता रहे हैं। आपको बता दें कि राहुल लोढ़ा 2011 बैच के IPS अफसर हैं। वहीं भास्कर 2010 बैच आईएएस अफसर हैं। राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला 11 फरवरी को एआईजी पीएचक्यू के तौर पर कर दिया गया था।

Similar News