मंत्री और उनकी पत्नी को कोरोना, मचा हडकंप….होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया

Update: 2020-06-29 07:07 GMT

पटना 29 जून 2020। बिहार के नीतीश सरकार के एक मंत्री व उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। नीतीश मंत्रिमंडल के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। राहत की बात ये है कि कैबिनेट की बैठक में ये मंत्री शामिल नहीं हुए थे। कटिहार के जिलाधिकारी के कंवल तनुज ने रविवार को बताया कि दोनों पति-पत्नी को एक निजी होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

बता दें कि विनोद कुमार सिंह से पहले RJD के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद 17 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद इन्हें तबियत खराब होने की शिकायत के बाद पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। यहां इनका इलाज चल रहा है।

इससे पूर्व गत 22 जून को बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जिबेश कुमार मिश्रा में कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया गया था।

Tags:    

Similar News