लैलूंगा में व्यवसायी और उसकी पत्नी का शव मिला..लूट के बाद हत्या की आशंका.. पुलिस जाँच में जूटी
रायगढ़,23 सितंबर 2021। लैलूंगा में प्रतिष्ठित व्यवसायी मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू देवी का शव घर में मृत पाया गया है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार घर में लूट की वारदात हुई है। पुलिस टीम मौक़े पर है और प्रकरण की जाँच शुरु हो चुकी है।मृतक मदन मित्तल की राईस मिल भी थी, उनका कांग्रेस की राजनीति में दखल भी बताया गया है।
सूचनाएँ बेहद प्रारंभिक स्तर पर आई है, हत्या हुई तो कैसे हुई हत्या है या ख़ुदकुशी इसे लेकर तमाम प्रश्नों के जवाब आने है।