इटली और बैंकाक से जशपुर आये 9 लोगों की प्रशासन ने की पहचान….आईसोलेशन वार्ड में रखा गया… कई इलाकों का किया था इनलोगों ने भ्रमण

Update: 2020-03-15 15:20 GMT

जशपुर 15 मार्च 2020। अंतरराष्ट्रीय आपदा घोषित हो चूके कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से सतर्क हो गया है और इसको लेकर कोई भी कोताही नहीं बरत रहा है। विभाग अब बाहर से आने वाले लोगों की भी जानकारी जुटा कर आइसोलेट करना शुरू कर दिया हैं। हांलाकि विभाग ने अब तक जितने लोगों काे ट्रेस का आईसोलेट किया है उनमें से किसी को भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। जिले में इटली से आए 7 लोगों सहित कोंरगाबहला के ग्रामीणों को आइसोलेट किया गया है। वहीं बैंकाक से आई एक दंपती को उनके घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है।

नोबेल काेरोना वायरस का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। कोरोना वायरस को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य अमला भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है और जिले में बाहर से आने वाले लोगों को अब ट्रेस करना भी शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि फरवरी माह में जिले में इटली से 7 लोग आए हुए थे और वे जिले में रहकर कोंरगाबहला के कुछ गांवों का भ्रमण किए थे। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल हरकत में आते हुए इटली से आए हुए लोगों को ट्रेस कर उनको आइसोलेट किया। इसके साथ ही वे गांव में किस किस परिवार से मिले थे उन्हें ट्रेस करना शुरू किया। विभाग ने उन्हें ट्रेस कर उनके घरों में ही आइसोलेट किया, लेकिन किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में फरवरी माह में एक संस्था से जुड़े 7 लोग इटली से जशपुर आए थे और उन्होंने कोरंगाबहला एवं कुछ गांवों में भ्रमण भी किया था। यहां से वापस चले गए थे। इस बात की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इटली से आए 7 लोग कहां कहां भ्रमण किए थे उन्हें ट्रेस किया। विभाग ने ट्रेस करने के बाद सभी को आइसोलेट किया, लेकिन किसी को भी लक्षण नहीं मिले। पत्थलगांव में एक दंपती को घर में किया जा रहा आइसोलेट स्वास्थ्य विभाग को पत्थलगांव क्षेत्र से सूचना मिली की एक दंपती 10 दिनों पहले ही बैंकाक से पत्थलगांव पहुंचे है। दंपती के बैंकाक से आने की सूचना पर विभाग की टीम ने उन्हें तत्काल ट्रेस कर उन्हें उनके ही घर में रखकर उनको आइसोलेट किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि बैंकाक से आए दंपती पर अभी तक किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं मिला है। लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें उनके ही घर में रखकर 14 दिनों तक आइसोलेट किया जाएगा।वर्सन कुछ लोगांे के विदेशों से आने की जानकारी मिली थी, इटली से कुछ लोग आकर कोरंगाबहला के कुछ परिवार वालों से मुलाकात किए थे। उन्हें ट्रेस कर 14 दिनाें तक आइसोलेट किया गया था किसी में भी कोरोना के लक्ष्ण नहीं मिले। वहीं एक दंपती बैंकाक से वापस आया है जिन्हें उनके घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है। जानकारी तैयार कर राज्य को भी भेज दिया गया है। जिले का स्वास्थ्य अमला कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट है। डॉ.रंजीत टोप्पो,सीएमएचओ जशपुर

Tags:    

Similar News