WhatsApp New Feature: कॉल नहीं उठा तो चिंता नहीं, मिस्ड कॉल के बाद तुरंत भेजें वॉयस या वीडियो मैसेज, जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp New Feature: WhatsApp में आया नया मिस्ड कॉल मैसेज फीचर। अब कॉल रिसीव न होने पर तुरंत वॉयस या वीडियो नोट भेजें। जानिए इस्तेमाल करने का तरीका।

Update: 2025-12-22 07:46 GMT

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक नया और यूजफुल फीचर लॉन्च किया है जिसे मिस्ड कॉल मैसेज कहा जा रहा है। यह फीचर बिल्कुल मॉडर्न वॉइसमेल की तरह काम करता है। अगर आप किसी को वॉयस या वीडियो कॉल करते हैं और सामने वाला कॉल रिसीव नहीं कर पाता तो अब कॉल कटने के बाद ही आप तुरंत वॉयस नोट या वीडियो नोट रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए चैट विंडो खोलने की जरूरत नहीं होगी।

लेटेस्ट अपडेट के बाद ऐसे करें इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना जरूरी है। इसके बाद ही वॉइस या वीडियो कॉल करें। अगर कॉल रिसीव नहीं होती है तो मिस्ड कॉल स्क्रीन दिखाई देगी। इसी स्क्रीन पर वॉयस नोट या वीडियो नोट रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप तुरंत अपना मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं जो सामने वाले यूजर को मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन के साथ भेज दिया जाएगा।
रिसीवर को कैसे मिलेगा मैसेज
रिकॉर्ड किया गया वॉयस या वीडियो नोट रिसीवर को सामान्य व्हाट्सऐप मैसेज की तरह दिखाई देगा। वह इसे बाद में अपनी सुविधा के अनुसार सुन या देख सकता है। इससे बार-बार कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जरूरी बात आसानी से पहुंच जाएगी। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो मीटिंग, यात्रा या व्यस्त समय के कारण कॉल नहीं उठा पाते।
क्यों माना जा रहा है यह फीचर उपयोगी
व्हाट्सऐप का यह नया फीचर बातचीत को ज्यादा आसान और तेज बनाता है। अब मिस्ड कॉल के बाद अलग से मैसेज टाइप करने या दोबारा कॉल करने की जरूरत नहीं होगी। यह अपडेट रोजमर्रा की बातचीत ऑफिस कम्युनिकेशन और पर्सनल कॉल्स तीनों के लिए यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा।
Tags:    

Similar News