WhatsApp Missed Call Voice Message new feature: अब मिस्ड कॉल पर तुरंत भेज सकेंगे वॉइस मैसेज, जानें कैसे करेगा काम और कब होगा रोलआउट
WhatsApp Missed Call Voice Message new feature launch 2025 hindi: WhatsApp एक ऐसा स्मार्ट फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें अगर आपकी WhatsApp कॉल रिसीवर ने नहीं उठाई, तो कॉल स्क्रीन पर ही “Record voice message” जैसा विकल्प दिखाई देगा। मतलब कॉल मिस होते ही आप उसी समय एक छोटा वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं, बिल्कुल वॉइसमेल की तरह। इससे टाइप करने का झंझट खत्म और बात जल्दी, साफ़ और प्रभावी तरीके से सामने वाले तक पहुँच जाती है।
WhatsApp Missed Call Voice Message new feature launch 2025 hindi: WhatsApp एक ऐसा स्मार्ट फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें अगर आपकी WhatsApp कॉल रिसीवर ने नहीं उठाई, तो कॉल स्क्रीन पर ही “Record voice message” जैसा विकल्प दिखाई देगा। मतलब कॉल मिस होते ही आप उसी समय एक छोटा वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं, बिल्कुल वॉइसमेल की तरह। इससे टाइप करने का झंझट खत्म और बात जल्दी, साफ़ और प्रभावी तरीके से सामने वाले तक पहुँच जाती है।
कैसे काम करता है यह फ़ीचर
इसकी प्रक्रिया सरल है– आप कॉल लगाते हैं; रिसीवर कॉल नहीं उठाता; कॉल एंड स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग का बटन आता है; आप एक संक्षिप्त मैसेज बोलकर भेज देते हैं। यह वॉइस मैसेज उसी चैट में चला जाता है जहाँ मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन भी दिखेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिकॉर्डिंग की लिमिट लगभग एक मिनट तक हो सकती है।
उपलब्धता और रोलआउट
यह फीचर फिलहाल Android के WhatsApp Beta में परीक्षण के तौर पर रोलआउट हो रहा है (वर्ज़न 2.25.23.21)। सभी बीटा यूज़र्स को एक साथ नहीं, बल्कि चरणबद्ध तरीके से यह सुविधा मिल रही है। iOS पर इस वक्त यह विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है। जैसे-जैसे टेस्टिंग सफल होगी, कंपनी इसे स्टेबल वर्ज़न में व्यापक रूप से जारी कर सकती है।
प्राइवेसी और सुरक्षा का पूरा ख्याल
WhatsApp के बाकी मैसेजेज़ की तरह ही, यह वॉइस मैसेज भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के दायरे में आता है। इसका मतलब, आपका ऑडियो मैसेज सिर्फ आप और रिसीवर ही सुन सकते हैं। कॉल मिस होने पर छोड़ा गया संदेश चैट हिस्ट्री का हिस्सा रहेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर आप उसे दोबारा सुन सकें या उसके संदर्भ में जवाब दे सकें।
आखिर क्यों ज़रूरी है यह फीचर?
बहुत बार ऐसा होता है कि सामने वाला मीटिंग में है, ड्राइव कर रहा है, या सिग्नल कमजोर है। ऐसे में मिस्ड कॉल के बाद टेक्स्ट टाइप करने से तेज़ और अधिक प्रभावशाली तरीका है– वॉइस मैसेज। आपकी टोन, तात्कालिकता और सटीक निर्देश आवाज़ में बेहतर तरीके से पहुँचते हैं।