WhatsApp iOS Update 2026: अब किसी भी ग्रुप में शामिल होते ही दिखेगी पुरानी चैट, iPhone यूजर्स के लिए आ रहा है ये धांसू फीचर

WhatsApp Group Chat History Sharing iOS Feature News: WhatsApp iOS 2026 अपडेट में iPhone यूजर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है। नए फीचर के तहत अब किसी भी ग्रुप में जुड़ते ही पुरानी चैट देखी जा सकेगी। यह सुविधा ग्रुप कॉन्टेक्स्ट समझने में मदद करेगी, साथ ही प्राइवेसी और सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

Update: 2026-01-25 18:15 GMT

Photo: AI-Generated Representational Image

WhatsApp Group Chat History Sharing iOS Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अब iPhone यूजर्स के लिए एक ऐसा कमाल का अपडेट आ रहा है जो ग्रुप चैटिंग का तरीका पूरी तरह बदल देगा। अक्सर नए मेंबर्स को किसी भी ग्रुप में शामिल होने पर उन्हें पिछली बातों का पता नहीं चलता था, जिससे उन्हें तालमेल बिठाने में दिक्कत होती थी। लेकिन अब इस नई सुविधा के जरिए नए सदस्य भी पुरानी बातचीत को देख सकेंगे, जिससे ग्रुप की प्राइवेसी और सुविधा के बीच एक नया बैलेंस बनेगा।

iOS प्लेटफॉर्म: ग्रुप चैट हिस्ट्री शेयरिंग फीचर

वॉट्सऐप ने iOS प्लेटफॉर्म के लिए 'ग्रुप चैट हिस्ट्री शेयरिंग' फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। WABetaInfo की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल वॉट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्जन 26.2.10.73 पर देखा गया है। इस फीचर का मुख्य उद्देश्य नए मेंबर्स को ग्रुप के कॉन्टेक्स्ट से जोड़ना है। अब तक स्थिति यह थी कि जब भी कोई नया व्यक्ति ग्रुप में आता था, तो उसे खाली स्क्रीन दिखती थी। उसे यह समझने के लिए कि ग्रुप में क्या चल रहा है, पुराने मेंबर्स से पूछना पड़ता था या फिर फॉरवर्ड किए गए मैसेज का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब यह सिरदर्द खत्म होने वाला है।

कैसे काम करेगा यह नया फीचर

तकनीकी तौर पर देखें तो यह फीचर पूरी तरह से ग्रुप एडमिन या मेंबर के कंट्रोल में होगा जो किसी नए व्यक्ति को ऐड कर रहा है। रिपोर्ट बताती है कि जब आप किसी नए कांटेक्ट को ग्रुप में जोड़ेंगे, तो आपको पिछले 24 घंटों से लेकर 14 दिनों तक के मैसेज शेयर करने का विकल्प मिलेगा। इसमें अधिकतम 100 मैसेज तक शेयर किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑटोमैटिक नहीं होगी, बल्कि यूजर को मैन्युअली इसे इनेबल करना होगा। इससे ग्रुप की पुरानी प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी और जरूरत पड़ने पर ही जानकारी साझा की जाएगी।

सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खास ख्याल

अक्सर मन में यह सवाल आता है कि क्या पुरानी चैट्स शेयर करने से प्राइवेसी को खतरा होगा? वॉट्सऐप ने इसका समाधान भी निकाला है। जब भी हिस्ट्री शेयर की जाएगी, ग्रुप के बाकी मेंबर्स को एक 'सिस्टम मैसेज' के जरिए इसकी सूचना मिल जाएगी कि नए मेंबर के साथ चैट साझा की गई है। इसके अलावा, जो मैसेज शेयर किए जाएंगे वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे, यानी वॉट्सऐप खुद भी उन्हें नहीं पढ़ पाएगा। ये मैसेज उसी व्यक्ति के डिवाइस से फेच किए जाएंगे जो नए मेंबर को ऐड कर रहा है। ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए, शेयर किए गए मैसेज का रंग भी थोड़ा अलग हो सकता है ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके।

उपलब्धता और रोलआउट की जानकारी

फिलहाल यह फीचर केवल चुनिंदा iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी अभी इसके बग्स और यूजर रिस्पॉन्स को चेक कर रही है। हालांकि, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी इसी तरह के अपडेट पर काम चल रहा है, लेकिन iPhone यूजर्स को यह पहले मिल सकता है। अगर आप बीटा टेस्टर हैं, तो आप ग्रुप इन्फो सेक्शन में जाकर 'Add Member' ऑप्शन के दौरान इस फीचर को चेक कर सकते हैं। आम यूजर्स के लिए इसे आने वाले कुछ हफ्तों में ग्लोबल रोलआउट के जरिए पेश किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News