Vivo S19 और S19 Pro: 30 मई 2024 को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए

Vivo S19: विवो 30 मई 2024 को S19 और S19 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। लीक के अनुसार, S19 में 6.78 इंच का फ्लैट डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर होगा। वहीं S19 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले और दमदार डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर मिलेगा। दोनों फोन में 80W फास्ट चार्जिंग वाली दमदार बैटरी होगी। S19 Pro में बेहतर कैमरा सिस्टम और वाटर रेसिस्टेंट बॉडी मिलने की खबर है।

Update: 2024-05-25 13:25 GMT

Vivo S19

Vivo S19 and S19 Pro: Vivo जल्द ही 30 मई 2024 को अपनी नई S सीरीज के स्मार्टफोन S19 और S19 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि अभी कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चाट स्टेशन (DCS) द्वारा हाल ही में लीक से इन दोनों फोन्स के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है। तो आइए जानते है इस दोनों स्मार्टफोन S19 और S19 Pro के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से।

Vivo S19 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

सबसे पहले बेसिक मॉडल S19 की बात करें, तो इसमें 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K होगा और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी। डिवाइस में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर होगा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी।

S19 का कैमरा सिस्टम थोड़ा सिंपल है। इसमें कम रोशनी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 50MP का GNJ 1/1.56 इंच का मेन सेंसर होगा जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और क्लोज-अप शॉट्स के लिए एक "सॉफ्ट लाइट रिंग" भी दी गई है, जो एक स्पेशल फ्लैश है।

इस डिवाइस के अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स में इंफ्रारेड सेंसर, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए NFC और IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस शामिल हैं।

Vivo S19 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

S19 Pro में भी स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही डिस्प्ले साइज और रिजॉल्यूशन होगा, लेकिन इसका पैनल कर्व्ड होगा। यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में फ्लैगशिप मेडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर के साथ दमदार होगा।

S19 Pro में स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी कम क्षमता की 5500mAh की बैटरी होगी, लेकिन यह भी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके कैमरा सिस्टम में 50MP का Sony IMX921 सेंसर OIS के साथ, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का IMX816 सेंसर OIS के साथ टेलीफोटो कैपेबिलिटीज के लिए शामिल होगा।

टेलीफोटो लेंस 50x डिजिटल जूम सपोर्ट करने वाला बताया गया है और S19 Pro में पीछे की तरफ सॉफ्ट लाइट रिंग भी होगा।

टिकाऊपन के लिए, S19 Pro में बेहतर IP68 और IP69 रेटिंग्स दी गई हैं, जो इसे पानी में डूबने, हाई-प्रेशर और हाई-टेम्परेचर वाले वॉटर जेट्स से होने वाले नुकसान से बचाती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News