Skullcandy Icon ANC: 60 घंटे चलने वाले धमाकेदार हेडफोन्स लॉन्च, साउंड और स्टाइल दोनों में नंबर वन! जानें फीचर्स और कीमत

Skullcandy Icon ANC Headphones Launched in India News Hindi: Skullcandy ने भारत में अपने नए Icon ANC हेडफोन्स लॉन्च किए हैं। इसमें 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ, एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, दमदार साउंड क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। यह हेडफोन्स तीन रंगों में Amazon और Skullcandy वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Update: 2025-07-30 10:20 GMT

Skullcandy Icon ANC Headphones Launched in India News Hindi: भारत में Skullcandy ने अपने नए प्रीमियम सेगमेंट के ऑन-ईयर हेडफोन्स Icon ANC को लॉन्च कर दिया है। ये हेडफोन्स उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किए गए हैं जो शानदार साउंड क्वालिटी, मॉडर्न फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ की तलाश में हैं। इसका स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी इसे मार्केट में एक मजबूत कॉम्पिटिटर बनाते हैं।

बैटरी परफॉर्मेंस जो वाकई इंप्रेस करती है

Skullcandy Icon ANC हेडफोन्स की सबसे बड़ी खूबी इनकी बैटरी परफॉर्मेंस है। कंपनी के मुताबिक, ये हेडफोन्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) ऑन रहने पर करीब 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। वहीं अगर ANC को ऑफ कर दिया जाए तो इनकी बैटरी लाइफ सीधे 60 घंटे तक पहुंच जाती है, जो कि इस सेगमेंट में बेहद दमदार मानी जाती है। साथ ही इनमें रैपिड चार्ज टेक्नोलॉजी भी मौजूद है, जिससे सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे तक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंफर्टेबल डिजाइन और प्रीमियम लुक

Icon ANC हेडफोन्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये ना सिर्फ देखने में प्रीमियम लगते हैं बल्कि पहनने में भी बेहद कम्फर्टेबल फील देते हैं। इनका कुल वज़न केवल 225 ग्राम है, जिससे ये रोज़ाना लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए एक शानदार चॉइस बन जाते हैं। इनमें दिया गया मेटल हेडबैंड और सॉफ्ट कुशन ईयर कप्स ऐसा एक्सपीरियंस देते हैं जो लंबे यूज़ के दौरान भी कानों पर किसी तरह का प्रेशर नहीं आने देते। इनका फोल्डेबल और पोर्टेबल स्ट्रक्चर इन्हें ट्रैवलिंग या आउटडोर यूज़ के लिए भी एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है।

ऑडियो क्वालिटी में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं

इन हेडफोन्स में हाई-क्वालिटी 40mm ड्राइवर्स लगाए गए हैं, जो डीप बास और क्रिस्टल-क्लियर साउंड डिलिवर करने की क्षमता रखते हैं। ऑडियो एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए इनमें एडवांस Mimi टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन भी किया गया है, जो यूज़र की हियरिंग कैपेसिटी को एनालाइज कर साउंड को पर्सनलाइज करता है। सुनने का अनुभव पूरी तरह से कस्टमाइज़ करने के लिए यूज़र्स को म्यूजिक, बास बूस्ट और पॉडकास्ट जैसे प्रीसेट EQ मोड्स का ऑप्शन मिलता है।

इसके अलावा, अगर कोई अपने हिसाब से ऑडियो ट्यूनिंग करना चाहता है तो इसमें 5-बैंड इक्वलाइज़र के ज़रिए परफेक्ट कस्टम EQ भी सेट किया जा सकता है।

स्मार्ट कनेक्टिविटी और मॉडर्न फीचर्स

Skullcandy Icon ANC में Bluetooth v5.3 LE ऑडियो सपोर्ट दिया गया है, जो फास्ट और स्टेबल कनेक्शन ऑफर करता है। इसके साथ ही इनमें 3.5mm AUX इनपुट भी मौजूद है, जिससे वायर्ड कनेक्शन की सुविधा भी मिलती है। कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इनमें क्लियर वॉइस स्मार्ट मिक, नैचुरल वॉइस साइडटोन, और लो लेटेंसी मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे वॉइस और वीडियो के बीच परफेक्ट सिंक बना रहता है।

Skullcandy Icon ANC में Google Fast Pair, Google Finder और Multipoint Pairing जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो कनेक्टिविटी को तेज़, आसान और यूज़र-फ्रेंडली बना देते हैं। यूज़र एक ही वक्त में दो अलग-अलग डिवाइसेज़ से इन हेडफोन्स को कनेक्ट कर सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर बिना किसी इंटरप्शन के दोनों डिवाइसेज़ के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर मल्टीटास्किंग करने वाले यूज़र्स के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है।

इसके अलावा, इनमें Spotify Tap सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से केवल एक टैप में डायरेक्ट फेवरेट म्यूज़िक को एक्सेस किया जा सकता है। Skullcandy ऐप का सपोर्ट यूज़र्स को एक्स्ट्रा कंट्रोल देता है, जिससे वो अपने हेडफोन्स के बटन फंक्शन्स को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं और स्टे-अवेर मोड को भी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी

Skullcandy Icon ANC हेडफोन्स की भारत में ऑफिशियल प्राइस ₹8,999 रखी गई है, लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत यूज़र्स इन्हें ₹7,999 की स्पेशल प्राइस पर खरीद सकते हैं। ये प्रीमियम हेडफोन्स Amazon.in, Skullcandy.in और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें ट्रू ब्लैक, प्राइमर और बोन/ऑरेंज जैसे तीन आकर्षक कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जो यूज़र्स की स्टाइल और प्रेफरेंस को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं।

इन हेडफोन्स के साथ बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा?

इन हेडफोन्स के साथ बॉक्स में यूज़र्स को USB-C चार्जिंग केबल, 3.5mm AUX केबल, ट्रैवल बैग, और एक यूज़र गाइड भी मिलेगा। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।


Tags:    

Similar News