SIM Card Fraud Check: आपकी ID से चल रहा है कोई फर्जी SIM? ऐसे लगाएं पता, संचार साथी पोर्टल से बस 2 मिनट में करें चेक

SIM Card Fraud Check: Sanchar Saathi पोर्टल पर अब पता करें कि आपके नाम पर कितनी SIM कार्ड्स रजिस्टर्ड हैं। जानें कैसे फर्जी SIM की पहचान करें और उसे तुरंत डीएक्टिवेट करें।

Update: 2025-10-30 08:07 GMT

SIM Card Fraud Check: देश में SIM कार्ड फ्रॉड के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कई बार स्कैमर्स किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी या आधार नंबर का गलत इस्तेमाल कर लेते हैं और उसके नाम पर बिना यूज़र को पता चले नई SIM एक्टिव कर देते हैं। इस तरह के फ्रॉड से बचाने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म Sanchar Saathi लॉन्च किया है जहां यूज़र खुद यह जांच सकते हैं कि उनके नाम पर कितनी SIM कार्ड्स रजिस्टर्ड हैं।

Sanchar Saathi पोर्टल क्या है
Sanchar Saathi पोर्टल (sancharsaathi.gov.in) सरकार की एक नागरिक-केंद्रित पहल है जिसे Department of Telecommunications (DoT) ने शुरू किया है। इसमें शामिल TAFCOP सिस्टम (Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection) नागरिकों को यह सुविधा देता है कि वे अपने नाम से जुड़ी सभी सक्रिय SIM कनेक्शन्स की जानकारी पा सकें।
एक व्यक्ति के नाम पर कितनी SIM हो सकती हैं
भारत सरकार के नियमों के अनुसार देशभर में एक व्यक्ति के नाम पर अधिकतम 9 SIM कार्ड रजिस्टर किए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में यह सीमा 6 SIM कार्ड तक है। अगर किसी व्यक्ति के नाम पर इससे अधिक SIM कार्ड पाए जाते हैं तो DoT खुद नोटिफिकेशन भेजता है और वारीफिकेशन प्रक्रिया शुरू की जाती है।
ऐसे करें जांच
1. sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘Citizen Centric Services’ सेक्शन में जाएं।
3. वहां ‘Know Your Mobile Connections’ पर क्लिक करें।
4. अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
5. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, उसे एंटर करें।
6. स्क्रीन पर आपके आधार या अन्य ID से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट दिखाई देगी।
अगर मिले कोई फर्जी या अनजान नंबर
अगर इस लिस्ट में कोई ऐसा मोबाइल नंबर दिखे जो आपका नहीं है, तो उसे ‘Not My Number’ के रूप में रिपोर्ट करें। इससे वह नंबर डीएक्टिवेशन प्रक्रिया में चला जाएगा। इसी तरह किसी पुराने या बंद SIM के लिए आप ‘Not Required’ का विकल्प चुन सकते हैं। रिपोर्ट सबमिट करने के बाद DoT उस SIM को रद्द कर देता है।
सरकार की चेतावनी
DoT ने स्पष्ट किया है कि जिन नागरिकों के नाम पर 9 से अधिक SIM कार्ड रजिस्टर्ड हैं, उन्हें SMS नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय-समय पर अपने SIM रजिस्ट्रेशन की स्थिति जांचते रहें ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।
Tags:    

Similar News