SanDisk ने लॉन्च की दुनिया की सबसे छोटी 1TB USB-C फ्लैश ड्राइव, साइज़ इतना छोटा कि लैपटॉप में ही भूल जाएंगे
SanDisk 1TB USB-C Flash Drive Launched: SanDisk ने दुनिया की सबसे छोटी 1TB USB-C फ्लैश ड्राइव लॉन्च की है, जो शानदार स्पीड और बेहद छोटे साइज के साथ आती है। यह ड्राइव लैपटॉप या मैकबुक के लिए परफेक्ट है। इसमें ‘Memory Zone’ ऐप सपोर्ट, ऑटो बैकअप और 400MB/s रीड स्पीड जैसी बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं।
Photo Credit: sandisk.com
SanDisk 1TB USB-C Flash Drive Launched News Hindi: अगर आप भी अपने लैपटॉप या मैकबुक में कम स्टोरेज की समस्या से परेशान हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। स्टोरेज डिवाइस बनाने वाली मशहूर कंपनी SanDisk ने बाजार में एक नया डिवाइस उतारकर तहलका मचा दिया है। कंपनी ने दुनिया की सबसे छोटी 1TB USB-C फ्लैश ड्राइव, SanDisk Extreme Fit USB-C Flash Drive को लॉन्च किया है। यह डिवाइस न सिर्फ आपके स्टोरेज की दिक्कत को दूर करेगी, बल्कि इसका साइज़ और स्पीड आपको हैरान कर देंगे। चलिए जानते हैं इस छोटी सी फ्लैश ड्राइव के बारे में सब कुछ।
छोटा साइज़ और शानदार डिजाइन
इस फ्लैश ड्राइव की सबसे बड़ी खासियत इसका कॉम्पैक्ट 'प्लग-एंड-स्टे' डिजाइन है। इसका आकार सिर्फ 18.50 x 15.70 x 13.60 mm और वजन मात्र 3 ग्राम है। यह इतनी छोटी है कि आप इसे अपने लैपटॉप के USB-C पोर्ट में लगाकर छोड़ सकते हैं। यह बाहर की तरफ लगभग न के बराबर दिखती है, जिससे लैपटॉप को बैग में रखने या कहीं ले जाने में कोई परेशानी नहीं होती और इसके टूटने का डर भी नहीं रहता।
परफॉरमेंस और स्पीड
SanDisk Extreme Fit सिर्फ साइज़ में ही नहीं, बल्कि स्पीड के मामले में भी जबरदस्त है। यह USB 3.2 Gen 1 टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जो 400MB/s तक की बेहतरीन रीड स्पीड देती है। इस स्पीड का मतलब है कि आप बड़ी-बड़ी फाइल्स, फिल्में और फोटो को कुछ ही सेकंड्स में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने यह साफ किया है कि यह ड्राइव हाई-क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग, जैसे कि iPhone पर 4K 120fps ProRes वीडियो, के लिए उपयुक्त नहीं है।
खास फीचर्स और सॉफ्टवेयर
यह फ्लैश ड्राइव खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो MacBook Air, MacBook Pro, और USB-C पोर्ट वाले iPad की स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं। इसके साथ आपको SanDisk का 'Memory Zone' ऐप भी मिलता है, जो विंडोज और मैक दोनों डिवाइस पर काम करता है। इस ऐप से आप अपनी फाइल्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं, डेटा का बैकअप ले सकते हैं और अपने डिवाइस की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं। इसमें ऑटोमेटिक बैकअप का फीचर भी दिया गया है।
कीमत और उपलब्धता
SanDisk ने इस फ्लैश ड्राइव को 64GB से लेकर 1TB तक के कई स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसके 1TB वाले टॉप मॉडल की कीमत अमेरिका में $119.99 (लगभग 10,700 रुपये) है। यह ड्राइव फिलहाल SanDisk की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon पर अमेरिका में उपलब्ध है। इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस ड्राइव पर 5 साल की लिमिटेड वारंटी भी दे रही है।