Samsung यूजर्स की मौज: Galaxy स्टोर पर आया 'Stranger Things' का जलवा, फ्री में बदलें फोन का पूरा लुक
Samsung Galaxy Stranger Things Theme News: Samsung और Netflix की साझेदारी से Galaxy Store पर Stranger Things थीम फ्री आई है। सैमसंग यूजर्स सिस्टम थीम, लाइव वॉलपेपर और Upside Down विजुअल्स डाउनलोड कर सकते हैं। यह लिमिटेड ऑफर 22 फरवरी 2026 तक उपलब्ध है।
Image Source: news.samsung.com
Samsung Galaxy Stranger Things Theme: सैमसंग और नेटफ्लिक्स ने अपने गैलेक्सी यूजर्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। मशहूर वेब सीरीज 'Stranger Things' के फाइनल सीजन की खुशी में दोनों कंपनियों ने हाथ मिलाया है। अब दुनिया भर के 186 देशों के सैमसंग यूजर्स अपने स्मार्टफोन में इस सीरीज से जुड़ी खास डिजिटल चीजें डाउनलोड कर सकते हैं। यह पूरा कंटेंट 12 जनवरी 2026 से गैलेक्सी स्टोर पर लाइव हो चुका है। अगर आप भी अपने फोन को एक नया और थ्रिलिंग लुक देना चाहते हैं, तो सैमसंग का यह नया अपडेट आपके लिए ही है।
लिमिटेड पीरियड ऑफर: 22 फरवरी 2026 तक मौका
सैमसंग ने बताया है कि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है। गैलेक्सी यूजर्स 12 जनवरी 2026 से लेकर 22 फरवरी 2026 के बीच ही इस खास कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे। इसे डाउनलोड करने का तरीका बेहद आसान है। सबसे पहले आपको अपने फोन में Netflix App को ओपन या डाउनलोड करना होगा। इसके बाद सीधे Galaxy Store पर जाकर आप 'Stranger Things' का एक्सक्लूसिव कंटेंट बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यानी बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या-क्या मिलेगा खास?
इस डिजिटल कलेक्शन में शो के पांचवें और आखिरी सीजन से प्रेरित कई चीजें शामिल की गई हैं। इसमें आपको एक 'डेडिकेटेड सिस्टम थीम' मिलेगी, जो आपके फोन के आइकन और मेन्यू को सीरीज के स्टाइल में बदल देगी। इसके साथ ही शो के पॉपुलर किरदारों वाले 5 लाइव-एक्शन वॉलपेपर्स भी दिए जा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें 'हॉकिन्स' शहर और डरावनी दुनिया 'अपसाइड डाउन' के विजुअल्स भी शामिल हैं, जो फोन की स्क्रीन को एक यूनिक लुक देते हैं।
सैमसंग और नेटफ्लिक्स की पुरानी दोस्ती
यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों दिग्गजों ने हाथ मिलाया हो। इससे पहले भी 'Stranger Things' के चौथे सीजन के समय सैमसंग ने अपने यूजर्स को ऐसा ही कंटेंट दिया था। हाल ही में फिल्म 'KPop Demon Hunters' के लिए भी सैमसंग थीम्स लॉन्च की गई थीं। जानकारों का कहना है कि सैमसंग इस तरह की पार्टनरशिप के जरिए अपने ग्राहकों को दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड्स के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और अलग अनुभव देना चाहता है। अगर आप भी सीरीज के फैन हैं, तो 22 फरवरी 2026 से पहले इसे डाउनलोड करना न भूलें।