Samsung ने भारत में लॉन्च किए नए Q सीरीज़ साउंडबार्स, AI साउंड इंजन से मिलेगा रियल-टाइम ऑडियो ऑप्टिमाइजेशन, जानें फीचर्स और कीमत
Samsung Q Series Soundbars 2025 Launched in India News Hindi: सैमसंग ने 2025 के लिए नए Q सीरीज़ साउंडबार्स भारत में लॉन्च किए हैं, जिनमें AI साउंड इंजन से रियल-टाइम ऑडियो ऑप्टिमाइजेशन मिलता है। फ्लैगशिप HW-Q990F में दमदार बास, वायरलेस डॉल्बी एटमॉस, मल्टी-कनेक्टिविटी और कॉम्पैक्ट डिजाइन है। इनकी कीमत ₹14,990 से शुरू होकर ₹92,990 तक जाती है।
Samsung Q Series Soundbars 2025 Launched in India News Hindi: सैमसंग ने 2025 के लिए अपने लेटेस्ट Q सीरीज़ साउंडबार्स भारत में पेश कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये नए साउंडबार्स AI-पावर्ड साउंड इंजन के साथ आते हैं, जो चल रहे कंटेंट के आधार पर रियल-टाइम में ऑडियो को ऑप्टिमाइज़ करते हैं। यह तकनीक जॉनर, कंटेंट और एनवायरनमेंट के हिसाब से साउंड आउटपुट को एडजस्ट करती है, जिससे हर सीन में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी मिलती है।
AI साउंड इंजन और एडवांस फीचर्स
नए Q सीरीज़ का फ्लैगशिप मॉडल HW-Q990F कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इसमें डायनामिक बास कंट्रोल दिया गया है, जो हाई वॉल्यूम पर भी डिस्टॉर्शन-फ्री बास देता है। इसके अलावा इसमें एक्टिव वॉइस एम्प्लीफायर प्रो मौजूद है, जो डायलॉग्स को और ज्यादा क्लियर बनाता है।
साउंडबार्स में एक इंटीग्रेटेड जाइरो सेंसर भी है, जो साउंडबार्स की पोज़िशन के हिसाब से आउटपुट को बदल देता है। यह सेंसर सैमसंग की कन्वर्टिबल फिट डिज़ाइन तकनीक के साथ मिलकर काम करता है, जिससे यूज़र अपने रूम सेटअप के अनुसार साउंड प्रोफाइल बदल सकते हैं।
कॉम्पैक्ट वायरलेस सबवूफर और कनेक्टिविटी
सैमसंग के इन नए साउंडबार्स में 6.5-इंच का वायरलेस सबवूफर दिया गया है, जो कॉम्पैक्ट डिजाइन के बावजूद गहरे और दमदार बास का अनुभव देता है। इनमें मौजूद Q-Symphony Pro तकनीक सैमसंग टीवी के स्पीकर्स के साथ मिलकर ऑडियो को परफेक्टली सिंक्रोनाइज़ करती है, जिससे होम थिएटर जैसा रियलिस्टिक साउंड मिलता है।
इसके अलावा, ये साउंडबार्स वायरलेस डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करते हैं, जिससे बिना किसी केबल के थ्री-डायमेंशनल साउंड का मज़ा लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए क्रोमकास्ट, एयरप्ले, स्मार्टथिंग्स, और डिजिटल वॉइस असिस्टेंट्स जैसे अमेज़न एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है।
भारत में कीमत और उपलब्धता
सैमसंग Q सीरीज़ साउंडबार्स की भारत में शुरुआती कीमत ₹14,990 रखी गई है, जबकि फ्लैगशिप HW-Q990F मॉडल की कीमत ₹92,990 है। ये साउंडबार्स सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।