Samsung का नया Exynos 2600 चिपसेट, इतना पावरफुल कि Tesla भी कर बैठा भरोसा!

Samsung Exynos 2600 Processor Latest News Hindi: Samsung ने दुनिया का पहला 2nm Exynos 2600 चिपसेट पेश किया है। यह बेहद पावरफुल AI, नया GPU और कम हीटिंग वाला कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। Galaxy S26 सीरीज़ में इसका इस्तेमाल होगा। साथ ही Tesla कारों में भी इसे लगाया जाएगा। यह चिप बेहद खास है।

Update: 2025-08-03 12:54 GMT

Samsung Exynos 2600 Processor Latest News Hindi: Samsung ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक अहम मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने Exynos 2600 नाम का नया प्रोसेसर पेश किया है, जो 2nm टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया दुनिया का पहला मोबाइल चिपसेट बताया जा रहा है। यह प्रोसेसर सिर्फ आकार में छोटा नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस के लिहाज़ से भी मौजूदा चिप्स से काफी आगे निकल सकता है।

2nm Gate-All-Around तकनीक पर आधारित है यह चिप

Exynos 2600 को 2nm गेट-ऑल-अराउंड (GAA) टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा पावर सेविंग बनाती है। यह प्रोसेसर हीट को अच्छे से कंट्रोल करता है, जिससे स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बनी रहती है और बैटरी बैकअप भी बढ़ जाता है।

मिलेगा नया और पावरफुल AI NPU

इस चिप की सबसे बड़ी खासियत इसका नया न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है, जो ऑन-डिवाइस AI टास्क जैसे वॉइस कमांड, स्मार्ट कैमरा ऑप्टिमाइजेशन और फोटो इंहांसमेंट को बेहद स्मार्ट और तेज बना देगा।

दमदार CPU और GPU से मिलेगा पावरफुल परफॉर्मेंस

Exynos 2600 में 10-कोर CPU दिया गया है। यह 1+3+6 कॉन्फ़िगरेशन में है — जिसमें एक प्राइम कोर (3.55GHz), तीन परफॉर्मेंस कोर (2.96GHz), और छह एफिशिएंसी कोर (2.46GHz) शामिल हैं। इसके साथ नया Xclipse 960 GPU दिया गया है, जो ग्राफिक्स में 15% तक बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है।

ज्यादा हीट नहीं होगी, मिलेगा नया कूलिंग सिस्टम

Samsung ने इस चिप में हीट पाथ ब्लॉक (HPB) नाम की नई कूलिंग टेक्नोलॉजी दी है। इसके तहत प्रोसेसर और मेमोरी के बीच एक माइक्रो-कॉपर बेस्ड हीटसिंक लगाया गया है, जिससे स्मार्टफोन लंबे समय तक ठंडा बना रहता है।

Galaxy S26 सीरीज़ से होगी शुरुआत

Exynos 2600 को सबसे पहले Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया जाएगा। लॉन्च की संभावना 2026 की शुरुआत में है। वहीं, Galaxy S26 Ultra में Snapdragon 8 Elite 2 चिप दिए जाने की उम्मीद है।

Tesla कारों में भी होगा इस चिप का इस्तेमाल

Exynos 2600 चिप स्मार्टफोन्स के लिए ही नहीं होगी सीमित, Samsung ने Tesla के साथ करीब ₹1.4 लाख करोड़ (16.5 अरब डॉलर) की साझेदारी की है, जिसके तहत ये चिप इलेक्ट्रिक वाहनों में भी लगाई जाएगी। यानी आने वाले समय में मोबाइल से लेकर गाड़ियों तक, हर सेक्टर में इसकी मांग देखने को मिलेगी।


Tags:    

Similar News