Samsung Galaxy: Samsung Galaxy Z Flip 6 कम दिखने वाली स्क्रीन फोल्ड के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy: सैमसंग जल्द ही अपना फोल्ड होने वाला नया फोन Samsung Galaxy Z Flip 6 ला सकता है। इसमें खास बात ये है कि फोन को फोल्ड करने पर स्क्रीन पर पड़ने वाली रेखा पहले से कम दिखाई देगी। इसके लिए कंपनी मजबूत ग्लास और नए डिजाइन के हिंज का इस्तेमाल कर सकती है। फ्लिप 6 में दमदार प्रोसेसर, बेहतर कैमरा और ज्यादा बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी इसे जुलाई में लॉन्च कर सकती है।

Update: 2024-05-20 15:29 GMT

Samsung Galaxy Z Flip 6: अगर आप फोल्ड होने वाले फोन (Foldable Phone) लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग जल्द ही अपना नया फोल्ड होने वाला फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 लॉन्च करने वाला है, जिसमें खासियत यह है कि फोन को फोल्ड करने पर बनने वाली स्क्रीन की छोटी सी रेखा (Line) कम नजर आएगी।

मजबूत UTG ग्लास के साथ बेहतर डिस्प्ले

कोरियाई मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में कंपनी खास तरह का मजबूत और पतला ग्लास इस्तेमाल करने वाली है, जिसे अल्ट्रा थिन ग्लास (UTG) कहते हैं। अभी तक के फ्लिप फोन में 30 माइक्रोन मोटा ये ग्लास इस्तेमाल होता था, लेकिन जेड फ्लिप 6 में 50 माइक्रोन मोटे ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे न सिर्फ फोन की स्क्रीन ज्यादा मजबूत होगी, बल्कि फोन को फोल्ड करने पर बनने वाली छोटी सी रेखा (Line) भी कम दिखाई देगी।

इनोवेटिव हिंज डिजाइन

इससे पहले भी सैमसंग ने अपने फोल्ड होने वाले फोन में ये कोशिश की थी कि फोल्ड करने पर स्क्रीन पर कम से कम निशान पड़े। इसके लिए कंपनी ने पिछले मॉडल में नए डिजाइन का हिंज इस्तेमाल किया था। इस बार भी कंपनी उसी तरह का हिंज इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन उम्मीद है कि अगले साल के मॉडल में शायद कंपनी हिंज और ग्लास दोनों में ही और भी ज्यादा बेहतर बदलाव करे।

चाइनीज ब्रांड्स को देगी टक्कर

अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो इससे सैमसंग को फोल्ड होने वाले फोन बनाने वाली चाइनीज कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल सकेगी। बता दें कि कुछ चाइनीज कंपनियां कई सालों से ऐसे फोल्ड होने वाले फोन बना रही हैं जिनमें स्क्रीन को फोल्ड करने पर बिलकुल भी निशान नहीं दिखाई देता।

दमदार प्रोसेसर, बेहतर कैमरा और बड़ी बैटरी की उम्मीद

नई स्क्रीन के अलावा, उम्मीद है कि फ्लिप 6 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, बेहतर कैमरा और ज्यादा बड़ी बैटरी मिलेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को जुलाई में होने वाले अपने अनपैक्ड इवेंट में फोल्ड 6 के साथ लॉन्च कर सकती है।

Tags:    

Similar News