Sam Altman की बड़ी भविष्यवाणी: अब सोचने की क्षमता नहीं, याददाश्त बनाएगी AI को इंसान जैसा, जानें क्या होगा 2026 का महाबदलाव

Sam Altman Latest News: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने AI के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि 2026 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की तरह याददाश्त विकसित कर लेगा। इससे AI पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट बनेगा, जो यूज़र की पसंद और ज़रूरतों को लंबे समय तक याद रख सकेगा।

Update: 2025-12-22 18:25 GMT

Photo: AI-Generated Representational Image

Sam Altman Latest News Hindi: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के प्रमुख सैम ऑल्टमैन ने एक बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में AI की सबसे बड़ी क्रांति उसकी 'समझने और सोचने की क्षमता' (रीजनिंग) में नहीं, बल्कि 'याद रखने की क्षमता' (मेमोरी) में छिपी है। अभी तक AI केवल आपके सवालों का जवाब देता है, लेकिन बहुत जल्द यह एक 'पर्सनल डिजिटल साथी' की तरह आपकी हर छोटी-बड़ी बात याद रखेगा। ऑल्टमैन का कहना है कि 2026 तक AI इतना स्मार्ट हो जाएगा कि उसे बार-बार कुछ समझाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

AI की याददाश्त में होगा सुधार: अब नहीं भूलेंगे पुराने निर्देश

सैम ऑल्टमैन ने एक पॉडकास्ट में बताया कि आज के AI सिस्टम दिमाग तो तेज़ चलाते हैं और उनमें 'सोचने की क्षमता' (रीजनिंग) भी है, लेकिन वे पुरानी बातें भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे एक पुराना असिस्टेंट आपकी पसंद-नापसंद जानता है, वैसे ही अब AI को तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में आप जो भी डेटा या बातें AI से शेयर करेंगे, वह उसे सालों तक याद रखेगा और उसी हिसाब से आपकी मदद करेगा।

2026: पर्सनल असिस्टेंट का नया दौर

सैम ऑल्टमैन के मुताबिक, साल 2026 तक AI की दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी। अब आप जो भी चैट करेंगे, AI उसे रिकॉर्ड में रखेगा ताकि अगली बार वह आपको और बेहतर सलाह दे सके। उदाहरण के लिए, अगर आपने एक साल पहले अपनी किसी पसंद के बारे में बताया था, तो AI उसे याद रखकर भविष्य के काम आसान कर देगा। यह तकनीक इसे केवल एक मशीन नहीं, बल्कि एक 'पर्सनल डिजिटल पार्टनर' बना देगी।

कंपटीशन से निपटने के लिए OpenAI की तैयारी

मार्केट में नई AI कंपनियों के आने से क्या OpenAI डर गया है? इस पर ऑल्टमैन ने कहा कि कंपनी में 'कोड रेड' (अलर्ट) जैसी स्थिति का मतलब घबराहट नहीं, बल्कि सावधानी है। उन्होंने साफ किया कि जब भी कोई नया प्रतिद्वंद्वी आता है, तो वे और भी तेज़ी से काम करना शुरू कर देते हैं। उनका पूरा फोकस अब AI को सबसे बेहतर और सबसे 'स्मार्ट' बनाने पर है।

ChatGPT यूज़र्स के लिए खास क्रिसमस सरप्राइज

सैम ऑल्टमैन ने क्रिसमस के मौके पर ChatGPT यूज़र्स को एक मज़ेदार तोहफा भी दिया है। उन्होंने X (ट्विटर) पर बताया कि अगर आप ChatGPT को 'गिफ्ट इमोजी' (🎁) भेजते हैं, तो एक छिपा हुआ फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद ChatGPT आपसे एक सेल्फी मांगेगा और फिर 'Sora' (OpenAI का वीडियो टूल) की मदद से आपकी फोटो को एक शानदार क्रिसमस वीडियो में बदल देता है।


आपकी लाइफ कितनी बदलेगी?

आने वाले समय में AI केवल एक सर्च इंजन बनकर नहीं रहेगा। जब AI आपकी आदतों और पसंद को याद रखना शुरू करेगा, तो वह आपके ऑफिस के काम से लेकर पर्सनल लाइफ की प्लानिंग तक सब कुछ खुद संभाल सकेगा। हालांकि, इतनी जानकारी याद रखने पर डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी एक बड़ा सवाल होगा, जिस पर कंपनी काम कर रही है।

Tags:    

Similar News