Realme Narzo N65 5G: रियलमी का धमाकेदार नया Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन 15,000 रुपये से भी कम कीमत पर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

Realme Narzo N65 5G: रियलमी का नया Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन 15,000 रुपये से भी कम कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ है। इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले, 50MP का मेन कैमरा और मेडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है। यह दो रैम ऑप्शन्स यानी 4GB और 6GB के साथ आता है, और 5000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है। इसकी सेल 31 मई 2024 से शुरू होगी।

Update: 2024-05-27 14:17 GMT

Realme Narzo N65 5G: भारत में आज यानी 27 मई 2024 को रियलमी ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Realme Narzo N65 लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए N55 का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी के N सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है और सबसे खास बात यह है कि यह सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं इस रियलमी Narzo N65 5जी स्मार्टफोन में क्या खास फीचर्स मिल रहे हैं।

Realme Narzo N65 5G: फीचर्स से भरपूर

रियलमी Narzo N65 5G में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी खास बात यह है कि इसकी स्क्रीन पर वाटर टच टेक्नोलॉजी दी गई है, यानी गीले हाथों से भी आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके डिस्प्ले की ब्राइटनेस 625 निट्स है।

Narzo N65 5G में पीछे की तरफ एक गोल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है और साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी पावर बटन में ही इंटीग्रेटेड है। यह फिंगरप्रिंट स्कैनर एक डायनेमिक बटन की तरह भी काम करता है, जिसकी मदद से आप कई सारे काम जल्दी से कर सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Realme Narzo N65 5G: दमदार परफॉर्मेंस के लिए मेडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर

अगर बात करें परफॉर्मेंस की तो रियलमी Narzo N65 5G में मेडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह दो रैम ऑप्शन्स यानी 4GB और 6GB के साथ आता है। दोनों ही वेरिएंट्स में 6GB तक की वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी गई है। स्टोरेज के लिए दोनों ही मॉडल में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

5000mAh की दमदार बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 के साथ आता है। खास बात यह है कि इसमें एयर जेस्चर फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप कॉल रिसीव कर सकते हैं, इनकमिंग कॉल को म्यूट कर सकते हैं और वीडियो प्लेबैक को कंट्रोल भी कर सकते हैं।

Realme Narzo N65 5G: कीमत और उपलब्धता

रियलमी Narzo N65 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत फिलहाल इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन दो रंगों में आता है और इसकी सेल 31 मई 2024 से अमेज़न और रियलमी कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से शुरू होगी।

Tags:    

Similar News