Portronics Adapto 100D: अब एक ही चार्जर से चार्ज होंगे 5 डिवाइस, Portronics ने लॉन्च किया 100W का पावरफुल डेस्कटॉप चार्जर
Portronics Adapto 100D Desktop Charger News: Portronics ने भारत में अपना नया 100W डेस्कटॉप चार्जर Adapto 100D लॉन्च किया है। इसमें 5 चार्जिंग पोर्ट, GaN टेक्नोलॉजी और डिजिटल LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह चार्जर स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक को फास्ट और सेफ चार्जिंग सपोर्ट देता है।
Image Source: portronics.com
Portronics Adapto 100D Desktop Charger: भारतीय टेक एक्सेसरीज ब्रांड Portronics ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट Adapto 100D के साथ चार्जिंग की परेशानी को आसान करने की कोशिश की है। यह एक 100W पावर वाला सुपरफास्ट डेस्कटॉप चार्जर है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे एक साथ 5 डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और दूसरे गैजेट्स के लिए अलग-अलग अडैप्टर रखने की जरूरत अब कम होती दिख रही है।
GaN टेक्नोलॉजी से लैस, पावर और सेफ्टी दोनों पर फोकस
Portronics Adapto 100D को खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिनका डेस्क हमेशा चार्जिंग केबल्स और चार्जर्स से भरा रहता है। यह चार्जर कॉम्पैक्ट डिजाइन में आता है, लेकिन पावर के मामले में कोई समझौता नहीं करता। इसमें लेटेस्ट GaN यानी Gallium Nitride (गैलियम नाइट्राइड) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो पुराने चार्जर्स के मुकाबले ज्यादा पावर-एफिशिएंट मानी जाती है। GaN टेक्नोलॉजी की वजह से चार्जर ज्यादा गर्म नहीं होता और लंबे समय तक सेफ परफॉर्मेंस देता है।
5 पोर्ट्स के साथ मल्टी-डिवाइस चार्जिंग का सपोर्ट
इस डेस्कटॉप चार्जर में कुल 5 पोर्ट्स दिए गए हैं। इनमें तीन USB Type-C पोर्ट और दो USB Type-A पोर्ट शामिल हैं। इसका मेन USB-C पोर्ट अकेले 100W तक का आउटपुट दे सकता है, जिससे MacBook Pro जैसे पावरफुल लैपटॉप भी तेजी से चार्ज हो जाते हैं। जब एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट किए जाते हैं, तो चार्जर खुद ही पावर को स्मार्ट तरीके से डिवाइड कर देता है, ताकि हर डिवाइस सुरक्षित और स्टेबल चार्जिंग पा सके।
डिजिटल LCD डिस्प्ले से मिलेगी रियल-टाइम जानकारी
Adapto 100D की एक और बड़ी खासियत इसका डिजिटल LCD डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले रियल-टाइम में दिखाता है कि कौन सा पोर्ट कितनी पावर इस्तेमाल कर रहा है। इससे यूजर को साफ-साफ पता चलता है कि उनकी डिवाइस किस स्पीड से चार्ज हो रही है। आम चार्जर्स में यह जानकारी नहीं मिलती, लेकिन Portronics ने इसे एक प्रीमियम टच दिया है।
सेफ्टी फीचर्स और कंपैटिबिलिटी
सेफ्टी के मामले में भी यह चार्जर भरोसेमंद है। इसमें ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट, शॉर्ट सर्किट और ओवर-हीटिंग से बचाव के लिए इन-बिल्ट प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और Nintendo Switch जैसे डिवाइस के साथ आसानी से काम करता है।
भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Portronics Adapto 100D की कीमत ₹3,999 रखी गई है। यह चार्जर Portronics की ऑफिशियल वेबसाइट portronics.com, amazon.in, flipkart.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। साथ ही कंपनी Adapto 100D डेस्कटॉप चार्जर के साथ 6 महीने की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है।