Paytm Money App हुआ डाउन, लोग बोले- फोन पे और गूगल पे... उत्सव की तैयारी करो, विनोद बाबू... जानिए

Update: 2022-08-05 11:55 GMT
Paytm Money App हुआ डाउन, लोग बोले- फोन पे और गूगल पे... उत्सव की तैयारी करो, विनोद बाबू... जानिए
  • whatsapp icon

नईदिल्ली ।  पेटीएम ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। जब 'पेटीएम डाउन' ट्रेंड हुआ तो ट्विटर पर पेटीएम की तरफ से एक ट्वीट किया गया- ऐप में नेटवर्क ऐरर के कारण कई लोगों को Paytm Money App मनें लॉग इन करने में परेशानी आई, और कई लोग पेमेंट तक नहीं कर सके है।

पेटीएम नहीं कर पा रहे? तो भैया... आप अकेले नहीं हैं। शुक्रवार की सुबह से बहुत से लोग 'पेटीएम की सर्विस डाउन' की शिकायत कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें पेटीएम से डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने में परेशानी आ रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बताया कि ऐप से भुगतान करने के साथ-साथ उनका अकाउंट खुद ही ऐप से लॉगआउट हो रहा है। और तो और पेमेंट भेजने पर सेशन टाइम आउट नजर आ रहा है। इसी को लेकर ट्विटर पर मीम्स (Memes) की बारिश शुरू हो गई। पेटीएम मनी ऐप्प डाउन होने की वजह से ग्राहकों का जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- अरे खोलो भाई, दूसरे यूजर ने लिखा- फोन पे और गूगल पे... उत्सव की तैयारी करो, एक और यूजर ने लिखा- पहले खाना नहीं, पेमेंट करके देखना बाबू, वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा- देख रहे हो विनोद बाबू, ट्विटर पर मीम्स की बारिश-  ये तो नहीं हो पाएगा..., जो पेटीएम यूजर नहीं हैं..., पैसा कट गया, लेकिन वापस मिलेगा कि नहीं?,  गूगल पे की खुशी ऐसी होगी ना..., अब पेमेंट कैसे करेगा भाई?, कुछ लोगों का दिमाग गरम हो गया!, 

अरे खोलो भाई....


पहले खाना नहीं, पेमेंट करके देखना बाबू...


फोन पे और गूगल पे... उत्सव की तैयारी करो...


देख रहे हो विनोद बाबू...



Tags:    

Similar News