Oppo Pad 5 ने भारत में दी दस्तक: 10050mAh बैटरी और 12.1-इंच डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
Oppo Pad 5 Launched India News: Oppo Pad 5 भारत में दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 12.1-इंच 2.8K डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर और 10,050mAh बड़ी बैटरी मिलती है।
Oppo Pad 5 Launched India News: Oppo ने भारतीय मार्केट में अपना नया टैबलेट Oppo Pad 5 आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट उन यूजर्स के लिए है जिन्हें बड़ी स्क्रीन और बैकअप के लिए बड़ी बैटरी चाहिए। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फिलहाल इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह सेल के लिए उपलब्ध होगा।
2.8K डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट
Oppo Pad 5 में 12.1-इंच का 2.8K LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2800×1980 पिक्सल है, जो वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान शार्प विजुअल्स देता है। बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 540Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 900 nits है, जिससे इसे धूप में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 98% DCI-P3 कलर गैमट दिया गया है, जो कलर्स को सटीक दिखाता है।
प्रोसेसर और स्टोरेज क्षमता
बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के लिए इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया गया है। यह टैबलेट 8GB LPDDR5x RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। ग्राफिक्स के काम के लिए इसमें Arm Mali-G615 MC2 GPU मौजूद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर काम करता है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
कैमरा और कनेक्टिविटी सेटअप
Oppo Pad 5 के रियर पैनल पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो ऑटोफोकस फीचर के साथ आता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में भी 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस 1080p क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें एम्बिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी और एक्सीलेरोमीटर जैसे सभी जरूरी सेंसर्स मिलते हैं।
10,050mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग
इस टैबलेट का सबसे मजबूत पक्ष इसकी 10,050mAh की बैटरी है। कंपनी ने इसे हेवी यूसेज को ध्यान में रखकर बनाया है। बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए बॉक्स में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस का वजन 599 ग्राम है और इसकी मोटाई 6.8mm है, जो इसे पकड़ने में काफी आरामदायक और स्लिम बनाती है।
कीमत और उपलब्धता की पूरी जानकारी
Oppo Pad 5 को भारत में दो अलग वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसके Wi-Fi ओनली वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, Wi-Fi + 5G वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है। यह टैबलेट 8GB+256GB के सिंगल कॉन्फिगरेशन में आता है। इसकी सेल 13 जनवरी 2026 से फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। ग्राहक इसे ऑरोरा पिंक और स्टारलाइट ब्लैक कलर्स में खरीद सकते हैं।