MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट हुआ लॉन्च: क्या बजट 5G फोन यूजर्स के साथ हो रहा है खेल? जानें असलियत

MediaTek Dimensity 7100 Chipset Launched News: MediaTek ने नया Dimensity 7100 चिपसेट लॉन्च किया है, जो मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन्स को टारगेट करता है। नई 6nm टेक्नोलॉजी, 200MP कैमरा सपोर्ट, बेहतर बैटरी एफिशिएंसी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ यह चिपसेट कितना दमदार है, जानिए इसकी पूरी सच्चाई।

Update: 2026-01-05 13:14 GMT

Image Source: www.mediatek.com | Edited By: NPG News

MediaTek Dimensity 7100 Chipset: MediaTek कंपनी ने बिना किसी शोर-शराबे के अपना नया चिपसेट Dimensity 7100 पेश कर दिया है। मिड-रेंज 5G मार्केट को टारगेट करने वाला यह चिपसेट तकनीकी तौर पर काफी एडवांस दिखने का दावा करता है। लेकिन जब हम इसके स्पेसिफिकेशन की गहराई में जाते हैं, तो सवाल उठता है कि क्या यह वाकई एक बड़ा अपग्रेड है या सिर्फ पुराने चिपसेट को नई पैकिंग में पेश किया गया है? मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के अगले दौर के लिए तैयार यह 6nm चिपसेट कई मायनों में पावरफुल है, पर इसकी कुछ सीमाएं भी हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पावर एफिशिएंसी का दावा और हकीकत

MediaTek का कहना है कि Dimensity 7100 को TSMC के 6nm प्रोडक्शन प्रोसेस पर बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह ऐप्स के इस्तेमाल में 5% तक और मॉडम के मामले में 23% तक ज्यादा पावर-एफिशिएंट है। मल्टीमीडिया प्लेबैक में भी 16% बैटरी बचत का दावा किया जा रहा है। एक तरफ जहां बैटरी लाइफ बढ़ना अच्छी खबर है, वहीं दूसरी तरफ मात्र 5% का ऐप-एफिशिएंसी बदलाव यूज़र्स के लिए डेली यूसेज में कितना असर दिखाएगा, यह सोचने वाली बात है। हालांकि, कम वोल्टेज पर चलने वाली इसकी नई तकनीक बैटरी लाइफ को 7% तक एक्स्ट्रा बढ़ा सकती है।

गेमिंग और परफॉरमेंस: क्या मिलेगा स्मूथ एक्सपीरियंस?

गेमिंग के मामले में कंपनी ने 8% तेज GPU का वादा किया है। इसमें Arm Mali-G610 MC2 ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर की बनावट देखें तो इसमें 2.4GHz वाले चार 'Arm Cortex-A78' हाई-परफॉरमेंस कोर और 2.0GHz वाले चार 'Cortex-A55' एफिशिएंसी कोर दिए गए हैं। कागजों पर यह कॉन्फ़िगरेशन सॉलिड है और बजट गेमिंग के लिए ठीक है, लेकिन भारी-भरकम गेम्स में यह फ्लैगशिप लेवल को टक्कर नहीं दे पाएगा। परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जो डेटा ट्रांसफर की स्पीड को काफी बढ़ा देता है।

200MP कैमरा सपोर्ट: सिर्फ मार्केटिंग या कुछ खास?

इस चिपसेट की सबसे बड़ी हाईलाइट इसका कैमरा सपोर्ट है। यह चिपसेट 200MP तक के प्राइमरी सेंसर को सपोर्ट कर सकता है। मिड-रेंज सेगमेंट में इतने बड़े मेगापिक्सल का सपोर्ट देना सीधे तौर पर उन यूज़र्स को लुभाने की कोशिश है जो फोटोग्राफी के शौकीन हैं। इसमें HDR वीडियो के लिए DCG/DAG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने का काम करती है। लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि क्या बजट फोन के लेंस और सेंसर इस चिपसेट की पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर पाएंगे?

चार्जिंग और कनेक्टिविटी के नए फीचर्स

कनेक्टिविटी के मामले में Dimensity 7100 काफी मजबूत है। इसमें 5G कैरियर एग्रीगेशन (CA) और Dual 5G SIM जैसे फीचर्स हैं, जो इंटरनेट की स्टेबल स्पीड सुनिश्चित करते हैं। ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 6 का सपोर्ट इसे फ्यूचर-प्रूफ बनाता है। चार्जिंग सेक्शन में इस बार 45W फास्ट चार्जिंग के लिए इन-बिल्ट सिस्टम दिया गया है, जो UFCS (यूनिवर्सल फास्ट चार्जिंग स्पेसिफिकेशन) को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि अब आपको फोन चार्ज करने के लिए सिर्फ ओरिजिनल चार्जर पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, दूसरे यूनिवर्सल चार्जर भी उतनी ही तेजी से काम करेंगे।

उपलब्धता: किस फोन में सबसे पहले आएगा यह चिपसेट?

मीडियाटेक ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि यह चिपसेट सबसे पहले किस फोन में आएगा। लेकिन टेक मार्केट की रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल जनवरी 2026 के अंत तक लॉन्च होने वाला Infinix Note Edge इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। अगर आप नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस चिपसेट वाले डिवाइस का इंतज़ार करना समझदारी होगी या नहीं, यह इसकी कीमत तय करेगी। फिलहाल, मिड-रेंज में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है।

Tags:    

Similar News