लो आ गया WhatsApp का सबसे मज़ेदार अपडेट! अब बोरिंग चैट को कहें अलविदा, AI से सब कुछ होगा नया

WhatsApp Rolls Out New Features 2025: WhatsApp ने नया अपडेट जारी किया है जिसमें AI से चैट थीम, Live और Motion Photos, नए स्टिकर्स, आसान ग्रुप सर्च और डॉक्यूमेंट स्कैनर जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये अपडेट धीरे-धीरे सभी Android और iOS यूजर्स तक पहुंचेगा और चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बना देगा।

Update: 2025-10-01 02:23 GMT

WhatsApp Rolls Out New Features 2025 News Hindi: मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक साथ कई नए फीचर्स का ऐलान करके यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस नए अपडेट में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की ताकत से लेकर बेहतर मीडिया शेयरिंग और डॉक्यूमेंट्स को मैनेज करने के नए टूल्स शामिल हैं। यह अपडेट आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से कहीं ज्यादा मजेदार और पर्सनलाइज्ड बनाने वाला है। आइए, जानते हैं इन शानदार फीचर्स के बारे में सबकुछ।

AI से बदलेगा चैटिंग का अंदाज़

WhatsApp अब आपकी चैट्स को और भी खूबसूरत बनाने के लिए Meta AI की मदद ले रहा है। इस अपडेट के बाद यूजर्स AI की मदद से अपनी खुद की चैट थीम बना सकेंगे। बस आपको कमांड देना होगा और AI आपके लिए एक यूनिक और आकर्षक थीम तैयार कर देगा। इसके अलावा, वीडियो कॉल या चैट में फोटो खींचते समय आप AI-ड्रिवन बैकग्राउंड भी बना पाएंगे, जिससे आपकी प्राइवेसी और क्रिएटिविटी दोनों बढ़ेगी। (ध्यान दें: AI फीचर्स शुरुआत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।)

Live और Motion Photos का सपोर्ट

अब तक आप WhatsApp पर सिर्फ स्टिल तस्वीरें ही भेज पाते थे, लेकिन अब यह बदलने वाला है। नए अपडेट के बाद iOS यूजर्स Live Photos और Android यूजर्स Motion Photos को सीधे WhatsApp पर शेयर कर सकेंगे। इसका मतलब है कि अब आप अपनी तस्वीरों को साउंड और मूवमेंट के साथ भेज पाएंगे। यह फीचर क्रॉस-डिवाइस काम करेगा, यानी iPhone यूजर की Live Photo एंड्रॉयड पर भी मोशन के साथ दिखेगी।

नए Stickers और आसान Group Search

चैटिंग को और एक्सप्रेसिव बनाने के लिए WhatsApp ने तीन नए स्टीकर पैक- Fearless Bird, School Days, और Vacation लॉन्च किए हैं। ये नए कैरेक्टर्स आपकी बातचीत को और भी मजेदार बना देंगे। इसके अलावा, अब ग्रुप्स को ढूंढना भी आसान हो गया है। आप Chats टैब में किसी कॉन्टैक्ट का नाम सर्च करेंगे तो WhatsApp आपको वो सभी ग्रुप्स दिखा देगा, जिनमें आप और वो कॉन्टैक्ट कॉमन मेंबर हैं।

Android में मिला डॉक्यूमेंट स्कैनर फीचर

एंड्रॉयड यूजर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। जो फीचर अब तक सिर्फ iOS पर था, अब WhatsApp ने उसे एंड्रॉयड के लिए भी रोल आउट कर दिया है। अब आप सीधे ऐप से ही किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन, क्रॉप और सेव करके भेज सकते हैं। इससे आपको किसी थर्ड-पार्टी स्कैनर ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका काम मिनटों में हो जाएगा।

कब मिलेगा यह नया Update?

WhatsApp के मुताबिक, ये सभी नए फीचर्स अगले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे दुनियाभर के सभी Android और iOS यूजर्स तक पहुंच जाएंगे। कंपनी इन्हें फेज-वाइज रोल आउट कर रही है, इसलिए हो सकता है कि आपको यह अपडेट मिलने में थोड़ा समय लगे। हमारा सुझाव है कि आप अपने WhatsApp को Google Play Store या Apple App Store से अपडेटेड रखें ताकि जैसे ही यह फीचर उपलब्ध हो, आप इसका इस्तेमाल कर सकें।

Tags:    

Similar News