Lenovo लाया दुनिया का पहला रोल होने वाला कॉन्सेप्ट लैपटॉप, लेकिन क्या गेमर्स के लिए यह सौदा फायदे का है या सिर्फ दिखावा?

Lenovo Legion Pro Rollable Concept News: CES 2026 में Lenovo ने दुनिया का पहला रोल होने वाला Legion Pro Rollable कॉन्सेप्ट लैपटॉप पेश किया है। 16 इंच से 24 इंच तक बढ़ने वाली डिस्प्ले, पावरफुल हार्डवेयर और गेमिंग फोकस के साथ यह डिवाइस दिखने में शानदार है, लेकिन इसकी मजबूती और कीमत पर सवाल बने हुए हैं।

Update: 2026-01-12 17:37 GMT

Image Source: news.lenovo.com | Edited By: NPG News

Lenovo Legion Pro Rollable Concept: CES 2026 में टेक दिग्गज लेनोवो ने अपनी 'Legion' सीरीज के तहत एक ऐसा कॉन्सेप्ट लैपटॉप पेश किया है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। Lenovo Legion Pro Rollable नाम का यह डिवाइस जरूरत पड़ने पर अपनी स्क्रीन का साइज खुद बढ़ा लेता है। यह लैपटॉप 16 इंच से बढ़कर सीधे 24 इंच की अल्ट्रावाइड डिस्प्ले में बदल जाता है। दिखने में यह टेक्नोलॉजी काफी एडवांस लगती है, लेकिन क्या गेमर्स के लिए यह सौदा फायदे का है या सिर्फ दिखावा? ई-स्पोर्ट्स और हाई-एंड गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया यह लैपटॉप जितना शानदार दिखता है, इसके साथ उतनी ही बड़ी चुनौतियां भी जुड़ी हुई हैं।

बटन दबाते ही बदल जाता है स्क्रीन का साइज

इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खूबी इसका OLED पैनल है, जो रोल होकर बॉडी के अंदर समा जाता है। जैसे ही आप एक शॉर्टकट की (Shortcut Key) दबाते हैं, इसमें लगा मैकेनिज्म स्क्रीन को साइड से बाहर की ओर निकाल देता है। लेनोवो का दावा है कि स्क्रीन के फैलने के दौरान यूजर का एक्सपीरियंस खराब नहीं होता, यानी न तो वीडियो रुकता है और न ही इमेज क्वालिटी में कोई बदलाव आता है। पूरी तरह खुलने के बाद यह एक रेगुलर लैपटॉप से बदलकर 24-इंच के भारी-भरकम मॉनिटर जैसा दिखने लगता है।

तीन अलग-अलग मोड्स में इस्तेमाल की सुविधा

लेनोवो ने इसे गेमर्स की मल्टीटास्किंग जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है:

▪︎ Focus Mode (16 इंच): यह रेगुलर 16:10 रेशियो वाला मोड है, जो नॉर्मल काम के लिए है।

▪︎ Tactical Mode (21.5 इंच): यह 21:9 रेशियो के साथ आता है, जो वाइड एंगल गेमिंग के लिए बेहतरीन व्यू देता है।

▪︎ Arena Mode (24 इंच): यह फुल 24:9 मोड है, जिसे खास तौर पर ई-स्पोर्ट्स और प्रोफेशनल प्लेयर्स के लिए बनाया गया है ताकि वे गेम के साथ-साथ चैट और मैप पर भी नजर रख सकें।

पावरफुल फीचर्स से लैस है यह डिवाइस

इस लैपटॉप को Legion Pro 7i के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका मतलब है कि इसमें परफॉरमेंस की कोई कमी नहीं है। इसमें Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर के साथ Nvidia RTX 5090 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। हाई-एंड गेमिंग के लिए इसमें 240Hz रिफ्रेश रेट और 1ms का रिस्पॉन्स टाइम मिलता है। यानी फीचर्स के मामले में यह किसी भी टॉप-लेवल गेमिंग पीसी को टक्कर देता है।

स्क्रीन की लाइफ और सेफ्टी पर उठ रहे हैं बड़े सवाल

तकनीकी रूप से यह लैपटॉप जितना शानदार दिखता है, इसके साथ उतनी ही बड़ी चुनौतियां भी जुड़ी हुई हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोल होने वाली स्क्रीन के साथ सबसे बड़ी समस्या इसके लंबे समय तक चलने को लेकर होगी।

▪︎ मेंटेनेंस का डर: रोलिंग मैकेनिज्म के बीच अगर धूल या कचरा चला गया, तो डिस्प्ले पर स्क्रैच आ सकते हैं।

▪︎ सफर में रिस्क: लैपटॉप अक्सर बैग में रखे जाते हैं और सफर के दौरान झटके झेलते हैं, ऐसे में यह नाजुक मूविंग डिस्प्ले कितना प्रेशर झेल पाएगा, यह कहना मुश्किल है।

▪︎ फिक्स्ड हाइट: स्क्रीन की चौड़ाई तो बढ़ जाती है, लेकिन ऊंचाई फिक्स रहती है। ऐसे में बिना स्टैंड के इसका इस्तेमाल करना यूजर के लिए थोड़ा अजीब हो सकता है।

कीमत और कब होगा लॉन्च?

लेनोवो ने फिलहाल इसे प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट कहा है, जिसका मतलब है कि कंपनी अभी सिर्फ इस टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है। यह मार्केट में कब आएगा और इसकी कीमत क्या होगी, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जानकारों का मानना है कि अगर यह लॉन्च होता है, तो इसकी कीमत इतनी ज्यादा हो सकती है कि एक आम गेमर के लिए इसे खरीदना लगभग नामुमकिन होगा।

Tags:    

Similar News