iQOO Neo 9S Pro: भारत में नहीं, मगर चीन में 20 मई को होगा लॉन्च, जानिए इसके खासियतें

iQOO Neo 9S Pro भारत में नहीं बल्कि 20 मई 2024 को चीन में लॉन्च होगा। यह फोन लेटेस्ट डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर, 6.78 इंच 144Hz AMOLED डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग वाली 5,160mAh बैटरी के साथ आएगा। इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Update: 2024-05-15 16:21 GMT

iQOO Neo 9S

iQOO Neo 9S Pro Launch in China 20 May 2024: टेक दिग्गज iQOO ने अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Neo 9S Pro की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। यह फोन हाल ही में लीक्स और टीज़र में छाया रहा था। अब कंपनी ने बताया है कि यह फोन 20 मई 2024 को चीन में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी भारत में लॉन्च की कोई जानकारी नहीं मिली है। आइए जानते हैं इस फोन के खास फीचर्स के बारे में।

डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर से लैस होगा iQOO Neo 9S Pro

iQOO Neo 9S Pro को मीडियाटेक के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने खुद अपने टीजर में इस बात की पुष्टि की है। डिजाइन की बात करें तो यह फोन काफी हद तक Neo 9 Pro जैसा दिखता है। हालांकि, Neo 9S Pro एक नए व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। ग्रीन कलर वेरिएंट में टेक्सचर्ड बैक पैनल दिया गया है।

iQOO Neo 9S Pro: 6.78 इंच डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, Neo 9S Pro में 6.78 इंच का लंबा AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित कंपनी के लेटेस्ट OriginOS 4.0 कस्टम स्किन पर चल सकता है।

iQOO Neo 9S Pro: कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो Neo 9S Pro में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा और साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी की बात करें तो Neo 9S Pro में 5,160mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

अन्य खासियतों की बात करें तो इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, X-axis लीनियर वाइब्रेशन मोटर और NFC मिल सकता है। कंपनी ने iQOO x NBA कोलैबोरेशन गिफ्ट बॉक्स की भी अनाउंसमेंट की है, जिसे लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News