iPhone SE 4 की कीमत हुई लीक! 46 हजार में मिलेगा Apple Intelligence, OLED डिस्प्ले और Face ID - जानें पूरी डिटेल्स
iPhone SE 4 Price Leak 2025: iPhone SE 4 की कीमत लगभग ₹46,000 होने की संभावना है। इसमें 6.1-इंच OLED डिस्प्ले, A18 चिपसेट, Face ID और 48MP कैमरा होगा। यह फोन इसी साल 2025 में लॉन्च हो सकता है।
iPhone SE 4 Price Leak 2025: Apple का सस्ता और पावरफुल फोन iPhone SE 4 जल्द ही इसी साल 2025 में लॉन्च हो सकता है। इस फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर लीक हुई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone SE 4 की कीमत लगभग 46 हजार रुपये हो सकती है। यह फोन Apple इंटेलिजेंस, OLED डिस्प्ले और Face ID जैसे फीचर्स के साथ आएगा। आइए जानते है इस iPhone SE 4 के बारें में पुरे विस्तार से।
iPhone SE 4 की कीमत कितनी होगी?
साउथ कोरियन ब्लॉग की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone SE 4 की कीमत KRW 8,00,000 (लगभग 46 हजार रुपये) हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 500 डॉलर (लगभग 43 हजार रुपये) तक हो सकती है। यह कीमत पिछले वर्जन iPhone SE 3 से थोड़ी ज्यादा है, जिसकी शुरुआती कीमत 429 डॉलर (43 हजार रुपये) थी।
iPhone SE 4 के फीचर्स क्या होंगे?
iPhone SE 4 में 6.1-inch का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले iPhone 14 की तरह बड़े नॉच और Face ID सपोर्ट के साथ आएगा। पिछले वर्जन में LCD डिस्प्ले और टच आईडी दिया गया था, लेकिन इस बार Apple ने इसमें बड़ा अपग्रेड किया है।
फोन में A18 चिपसेट का इस्तेमाल होगा, जो पिछले वर्जन के मुकाबले काफी पावरफुल है। इसके साथ ही iPhone SE 4 में Apple इंटेलिजेंस और 5G सपोर्ट भी मिलेगा। कैमरा सेक्शन में 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो फोटोग्राफी को और बेहतर बनाएगा।
iPhone SE 4 कब होगा लॉन्च?
Apple ने अभी तक आधिकारिक रूप से iPhone SE 4 की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन इसी साल यानी 2025 में लॉन्च हो सकता है। अगर आप Apple का सस्ता और फीचर-पैक्ड फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो iPhone SE 4 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
iPhone SE 4 क्यों हो सकता है खास?
▪︎OLED डिस्प्ले: पहली बार iPhone SE सीरीज में OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो डिस्प्ले क्वालिटी को बेहतर बनाएगा।
▪︎Apple Intelligence: यह फीचर यूजर्स को स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड अनुभव देगा।
▪︎Face ID: टच आईडी की जगह अब Face ID मिलेगा, जो सिक्योरिटी और कंवीनिएंस को बढ़ाएगा।
▪︎5G सपोर्ट: नेटवर्क स्पीड और कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।