Insta Reel देखना होगा और भी मजेदार! Instagram Blend फीचर भारत में हुआ रोलआउट, जानें कैसे करें यूज़

Instagram Blend Feature Rollout in India: Instagram का नया Blend फीचर अब भारत में उपलब्ध है। इससे आप दोस्तों के साथ मिलकर Reels देख सकते हैं। यह फीचर आपकी और आपके दोस्त की पसंद के हिसाब से Reels दिखाता है।

Update: 2025-04-24 05:53 GMT
Insta Reel देखना होगा और भी मजेदार! Instagram Blend फीचर भारत में हुआ रोलआउट, जानें कैसे करें यूज़
  • whatsapp icon

Instagram Blend Feature Rollout in India: Instagram अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक कमाल का नया फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर का नाम 'Blend' है। अब आप अकेले Reels नहीं देखेंगे, बल्कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर Reels का मजा ले पाएंगे। यह फीचर एक ऐसी Reels फीड बनाता है जो आपकी और आपके दोस्त की पसंद और देखी गई Reels को मिलाकर तैयार होती है। Meta ने इस फीचर को धीरे-धीरे दुनिया भर में रोलआउट करना शुरू है और अब भारत में भी यह यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। यह फीचर Instagram पर कंटेंट देखने का आपका तरीका बदल देगा। आइए जानते हैं Instagram Blend फीचर कैसे काम करता है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे काम करता है Blend?

Instagram का यह Blend फीचर आपके डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन के अंदर ही काम करता है। आप किसी खास दोस्त या ग्रुप चैट के साथ इसे शुरू कर सकते हैं। यह असल में एक शेयर किया गया Reels फीड है। इस फीड में सिर्फ वही Reels दिखाई देती हैं जो आपकी और उस दोस्त की पिछली एक्टिविटी और पसंद के आधार पर आपके लिए चुनी जाती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह शेयर फीड हर दिन खुद-ब-खुद अपडेट होती रहती है, ताकि आपको हमेशा नया और फ्रेश कंटेंट देखने को मिले। Instagram ने इसे यूजर्स को एक साथ Reels देखने और उन पर रिएक्ट करने का एक खास तरीका देने के लिए बनाया है।

Blend इस्तेमाल करने का आसान तरीका

Instagram Blend का इस्तेमाल शुरू करना बेहद आसान है:

▪︎सबसे पहले, अपने मोबाइल में Instagram ऐप को अपडेट कर लें।

▪︎इसके बाद, Instagram ऐप खोलें और डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन में जाएं।

▪︎अब उस दोस्त या ग्रुप चैट को चुनें जिसके साथ आप Blend बनाना चाहते हैं।

▪︎चैट ओपन करने पर आपको एक नया 'Blend' आइकन दिखाई देगा। यह आइकन दो लोग गले मिलते हुए इमोजी की तरह दिखता है।

▪︎इस आइकन पर टैप करके आप अपने दोस्त को Blend के लिए इनविटेशन भेज सकते हैं।

▪︎जब आपका दोस्त आपके भेजे गए इनविटेशन को स्वीकार कर लेता है, तो आप दोनों के लिए एक खास शेयर फीड बन जाती है।

▪︎अब आप दोनों इस फीड में Reels देख सकते हैं, उन पर रिएक्शन दे सकते हैं और मैसेज भेजकर बात भी कर सकते हैं।

साथ में Reel देखने का मजेदार अनुभव

Instagram का कहना है कि यह Blend फीचर यूजर्स को उनके देखे जाने वाले आम कंटेंट से हटकर नई Reels खोजने में मदद करेगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस फीड में दो लोगों की पसंद का मजेदार मिश्रण शामिल होता है। जब आप इस शेयर की गई फीड में कोई Reel देखते हैं, तो आप उस पर जो भी इमोजी रिएक्शन देते हैं या मैसेज भेजते हैं, वह सीधे उसी DM चैट में दिखाई देता है। इससे दोस्त के साथ Reels पर बातचीत करना और भी आसान और मजेदार बन जाता है। यह सचमुच एक साथ मनोरंजन करने का नया तरीका देता है।

फिलहाल Reels के लिए उपलब्ध

फिलहाल, यह Blend फीचर खास तौर पर Reels के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन यह भी हो सकता है कि भविष्य में Instagram इस तरह के शेयर किए गए फीड को अपनी दूसरी तरह की पोस्ट या कंटेंट के लिए भी लाए। अच्छी बात यह है कि यह नया फीचर अभी iOS और Android, दोनों तरह के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। Instagram का Blend फीचर दोस्तों के साथ Reels देखने और नए कंटेंट को एक साथ खोजने का एक सरल और मजेदार प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।


Tags:    

Similar News