Zero Book Ultra AI PC: इंफीनिक्स लाया धांसू Zero Book Ultra AI PC, जानें इसकी खूबियां, कीमत और कब होगा उपलब्ध

Zero Book Ultra AI PC: अगर आप बजट में एक दमदार लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। स्मार्टफोन बनाने वाली जानी-मानी कंपनी इंफीनिक्स ने भारत में आज यानी 29 जून 2024 को अपना नया लैपटॉप Zero Book Ultra AI PC लॉन्च कर दिया है।

Update: 2024-06-29 15:56 GMT

Zero Book Ultra AI PC

Infinix Zero Book Ultra AI PC: अगर आप बजट में एक दमदार लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। स्मार्टफोन बनाने वाली जानी-मानी कंपनी इंफीनिक्स ने भारत में आज यानी 29 जून 2024 को अपना नया लैपटॉप Zero Book Ultra AI PC लॉन्च कर दिया है। ये लेटेस्ट Intel Core Ultra प्रोसेसर के साथ आता है, जो न सिर्फ तेज परफॉर्मेंस देता है बल्कि खास AI फीचर्स से भी लैस है।

ये लैपटॉप तीन अलग-अलग वेरिएंट में आता है। सबसे खास बात ये है कि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 59,990 रुपये है। चलिए अब इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को थोड़ा और डीटेल में जानते हैं।

Zero Book Ultra AI PC: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Zero Book Ultra ये लैपटॉप लेटेस्ट Intel Core Ultra प्रोसेसर से लैस है, जो न सिर्फ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से भी लैस है। ये लैपटॉप तीन अलग-अलग वेरिएंट में आता है, जिनमें सबसे दमदार मॉडल Intel Core Ultra 9 चिप के साथ आता है।

ये नया Intel Core Ultra प्रोसेसर खास है क्योंकि इसमें एक अलग न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) दी गई है। ये NPU फोटो और टेक्स्ट बनाने जैसे AI कार्यों में काफी मदद करता है।

अगर बात करें परफॉर्मेंस की, तो टॉप मॉडल Intel Core Ultra 9 में 16 कोर का दमदार आर्किटेक्चर है। इसमें 6 हाई-परफॉर्मेंस कोर, 8 रेगुलर कोर और 2 लो-पावर कोर शामिल हैं। मतलब ये लैपटॉप किसी भी मुश्किल काम को आसानी से कर सकता है।

इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटीग्रेटेड Intel Arc GPU दिया गया है। ये नया GPU गेमिंग के दीवानों के लिए खुशखबरी है क्योंकि ये Xess फ्रेम एक्सिलरेशन और रे ट्रेसिंग सपोर्ट जैसी फीचर्स के साथ आता है। रे ट्रेसिंग से गेम में रौशनी का प्रभाव असल दुनिया जैसा नजर आता है।

खुशखबरी ये भी है कि ये लैपटॉप 1TB तक की स्टोरेज (SSD) और 32GB तक की रैम को सपोर्ट करता है। ये रैम पिछले मॉडल की तुलना में करीब 50 फीसदी ज्यादा तेज है। यानी आप इस लैपटॉप पर आसानी से ढेर सारे एप्स चला सकते हैं और वो भी बिना किसी रुकावट के।

Infinix का कहना है कि उन्होंने इस लैपटॉप में खास "एडवांस आइस स्टॉर्म डुअल फैन कूलिंग सिस्टम" का इस्तेमाल किया है। इसमें 79 स्पेशल फैन ब्लेड और दो 65 मिमी फैन लगे हैं। ये मिलकर किसी भी गरम हालात में भी लैपटॉप को ठंडा रखते हैं।

अगर आप स्क्रीन के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि Zero Book Ultra AI PC में 15.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। ये स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स तक है। यानी आप इस पर आसानी से वीडियो भी देख सकते हैं वो भी बिना किसी दिक्कत के।

इस लैपटॉप में आपको पीछे की तरफ एक खास Overboost स्विच भी मिलता है। इस स्विच को ऑन करने पर लैपटॉप अपनी पूरी क्षमता पर काम करता है, जो हाई-परफॉर्मेंस वाले कामों के लिए काफी मददगार है।

इसके अलावा, इसमें दो 2 वॉट के स्पीकर लगे हैं, जो आवाज को दमदार बनाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें लेटेस्ट Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.2 सपोर्ट दिया गया है। साथ ही साथ बॉक्स में आपको 100 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलता है।

Zero Book Ultra AI PC की कीमत और उपलब्धता

Infinix Zero Book Ultra का बेस वेरिएंट Ultra 5 प्रोसेसर के साथ 59,990 रुपये में आता है। वहीं, Ultra 7 और Ultra 9 वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये और 84,990 रुपये है। ये लैपटॉप 10 जुलाई 2024 से Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Full View

Tags:    

Similar News