Infinix Note 40: Infinix जल्द ही ला रहा है Note 40 Series का रेसिंग एडिशन, BMW थीम के साथ होगा लॉन्च!

Infinix Note 40: Infinix जल्द ला रहा है Note 40 Series का स्पेशल रेसिंग एडिशन, जो BMW से प्रेरित डिजाइन के साथ आ सकता है। यह मिड-रेंज फोन 108 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आई है।

Update: 2024-06-04 14:37 GMT

Infinix Note 40

Infinix Note 40 Series Racing Edition: Infinix ने 12 अप्रैल 2024 को भारत में मेडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर वाले Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब कंपनी उसी नोट 40 सीरीज का एक खास स्पेशल एडिशन लाने की तैयारी में है।

ये मिड-रेंज फोन हैं जिनमें कंपनी का खुद का बनाया चीता X1 पावर मैनेजमेंट चिप लगा है और साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इनफिनिक्स Note 40 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी है, वहीं Note 40 Pro+ में 4,600mAh की बैटरी मिलती है।

Infinix Note 40 series Racing Edition की X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन की झलक

कंपनी ने ट्रांसन होल्डिंग्स की उप-ब्रांड Infinix ने एक वीडियो के जरिए X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Infinix Note 40 सीरीज रेसिंग एडिशन के जल्द आने का अनाउंसमेंट किया है। इस वीडियो में "जल्द आ रहा है" का टैग लगा है और दिखाए गए डिज़ाइन में जर्मन कार कंपनी BMW से प्रेरणा ली गई लगती है। फोन के पीछे कैमरा वाले हिस्से और पैनल पर BMW की तरह की तीन रंगों वाली डिज़ाइन झलकती है।

उम्मीद की जा रही है कि पिछले Infinix Note 30 VIP रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन की तरह ही इस आने वाले Infinix Note 40 सीरीज के स्पेशल एडिशन को भी BMW के डिजाइनवर्क्स स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया जाएगा। ये फोन शायद BMW थीम वाली पैकेजिंग और यूआई थीम के साथ आ सकता है।

Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत और फीचर्स

इन दोनों फोन को 12 अप्रैल 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था। Infinix Note 40 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये और Infinix Note 40 Pro 5G की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रखी गई थी।

दोनों ही फोन Android 14 पर आधारित XOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और इनमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2436 पिक्सल) कर्व्ड 3D AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर के तौर पर इनमें 6nm मेडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 SoC और कंपनी का खुद का बनाया चीता X1 चिप लगा है।

कैमरे की बात करें तो इन दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और ये ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और 3x ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इन दोनों फोन की बॉडी IP53 रेटिंग के साथ वाटर रेसिस्टेंट है और इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Infinix Note 40 Pro+ 5G में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग वाली 4,600mAh की बैटरी है, वहीं Infinix Note 40 Pro 5G में 45W फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है। खास बात यह है कि दोनों ही फोन 20W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।

Tags:    

Similar News