Honor 200 Series: 4 लेयर AI आर्किटेक्चर से लैस, 12 जून 2024 को होगा धमाकेदार ग्लोबल लॉन्च!

Honor 200 Series: हॉनर 27 मई 2024 को चीन में Honor 200 सीरीज लॉन्च करेगा। ग्लोबल लॉन्च 12 जून 2024 को होगा। इस सीरीज में Honor 200 और 200 प्रो शामिल हो सकते हैं। ये फोन कंपनी के अब तक के सबसे खास फोन हो सकते हैं और इनमें पहली बार कंपनी का नया 4 लेयर AI आर्किटेक्चर इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रो मॉडल में दमदार स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर, 1.5K डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है।

Update: 2024-05-23 15:17 GMT

Honor 200 Series

Honor 200 Series: हॉनर ने हाल ही में जानकारी दी है कि वो 27 मई 2024 को चीन में अपना नया स्मार्टफोन सीरीज Honor 200 लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी शुरुआत में दो डिवाइस पेश करेगी - Honor 200 और Honor 200 प्रो। लेकिन अगर आप भारत समेत दुनिया के बाकी देशों में रहते हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। कंपनी ने यूरोप में हुए विवाटेक इवेंट में खुलासा किया है कि Honor 200 सीरीज को 12 जून 2024 को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

इस इवेंट में कंपनी ने ये भी बताया कि Honor 200 सीरीज के ये फोन कंपनी के अब तक के सबसे खास फोन होंगे। इनमें पहली बार कंपनी का नया 4 लेयर AI आर्किटेक्चर इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे Google Cloud के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। आसान भाषा में कहें तो ये स्मार्टफोन ज्यादा तेज और स्मार्ट तरीके से काम करेंगे।

क्या हो सकती हैं Honor 200 सीरीज की खासियतें?

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, Honor 200 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 का एडवांस वर्जन इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं Honor 200 प्रो में दमदार स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है। प्रो मॉडल में 1.5K डिस्प्ले और शानदार कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 2.5 गुना ऑप्टिकल जूम और 50 गुना डिजिटल जूम के साथ आ सकता है।

अगर आप ज्यादा फोटो और वीडियो बनाते हैं तो ये फोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। साथ ही लीक के मुताबिक Honor 200 प्रो में 5200mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यानी आपका फोन झटपट चार्ज हो जाएगा।

दोनों ही मॉडल कई रंगों में आ सकते हैं। प्रो मॉडल ग्रीन, व्हाइट, पिंक और ब्लैक कलर में मिल सकता है, जबकि नॉर्मल मॉडल ब्लू, व्हाइट, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है।

हॉनर ने अभी तक भारत समेत बाकी देशों में फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि 12 जून 2024 को होने वाले ग्लोबल लॉन्च इवेंट में इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

Tags:    

Similar News