गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ 'ऐप्स शेयर' फीचर, जानें क्या है वजह?
Google Removed Apps Share Feature From Play Store: गूगल प्ले स्टोर ने 'ऐप्स शेयर' फीचर हटा दिया है। नए अपडेट (वर्जन 44.1) के बाद, अब 'फाइल्स बाय गूगल' से ऐप्स शेयर करें। सुरक्षा कारणों से यह बदलाव किया गया है।
Google Removed Apps Share Feature From Play Store: गूगल ने अपने प्ले स्टोर में एक बड़ा बदलाव किया है। हाल ही में आए गूगल प्ले स्टोर (वर्जन 44.1) अपडेट में, 'ऐप्स शेयर' नाम का एक काम का फीचर हटा दिया गया है। यह फीचर 2021 में शुरू हुआ था और इससे लोग बिना इंटरनेट के अपने दोस्तों और परिवार के साथ ऐप्स शेयर कर पाते थे। 'नियरबाय शेयर' तकनीक पर बना यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी था जिनके पास इंटरनेट कम होता है।
क्या था यह 'ऐप्स शेयर' फीचर?
'ऐप्स शेयर' फीचर गूगल प्ले स्टोर के 'ऐप्स मैनेज करें' सेक्शन में मिलता था। इससे आप बिना डेटा खर्च किए ऐप्स को एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से भेज सकते थे। यह फीचर 'नियरबाय शेयर' से काम करता था, जो गूगल की एक तेज फाइल शेयरिंग तकनीक है।
क्यों हटा दिया गया यह फीचर?
गूगल ने इस फीचर को हटाने का कोई साफ कारण नहीं बताया है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि इसे सुरक्षा कारणों से हटाया गया होगा। इस फीचर का इस्तेमाल करके कोई भी खराब ऐप या चोरी किए हुए ऐप को दूसरों के फोन में आसानी से भेज सकता था। 'ऐप्स शेयर' की आसानी की वजह से इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता था।
अब ऐप्स कैसे शेयर करें?
'ऐप्स शेयर' फीचर हटने के बाद भी, आप अपने फोन में ऐप्स शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'फाइल्स बाय गूगल' ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यह ऐप आपके फोन में पहले से ही होता है। इस ऐप में 'ऐप्स' सेक्शन में जाकर आप आसानी से ऐप्स शेयर कर सकते हैं।
उपयोगकर्ता अब क्या करें?
अगर आप पहले 'ऐप्स शेयर' फीचर का इस्तेमाल करते थे, तो अब आपको 'फाइल्स बाय गूगल' ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यह ऐप आपको वही सुविधा देगा, लेकिन थोड़ा अलग तरीके से।
गूगल प्ले स्टोर का नया बदलाव
गूगल प्ले स्टोर से 'ऐप्स शेयर' फीचर का हट जाना एक बड़ा बदलाव है। खासकर गूगल प्ले स्टोर (वर्जन 44.1) के बाद यह बदलाव देखने को मिला है। हालांकि 'फाइल्स बाय गूगल' ऐप से ऐप्स शेयर करने का तरीका है, लेकिन 'ऐप्स शेयर' जितना आसान नहीं है। गूगल को इस फीचर को हटाने के बारे में बताना चाहिए था, ताकि लोगों को पता चल सके कि यह कदम क्यों उठाया गया।